एक कहावत है 2 नावों पर सवारी करने, मतलब एक पांव एक नाव में और दूसरा दूसरी में, ऐसा व्यक्ति न इस नाव का रहता है न उस का. लेकिन जब इस में मजा आने लगे तो बात अलग हो जाती है. सैकंड ईयर में पढ़ने वाली शिप्रा का उदाहरण लेते हैं. खुले बाल,कैप्री, शौर्ट टौप और गौगल्स में जब वह कालेज आती है तो सब की नजरें उसी पर रहती हैं. वह है भी बिंदास.
अपनी जिंदगी में मस्त रहना, जो मन में आए वह करना. शायद इसीलिए उस के लिए प्यारव्यार का कोई मतलब नहीं है. हां, उस का बौयफ्रैंड तो है, वह भी एक नहीं 2. शिप्रा की ये 2 बौयफ्रैंड्स की कहानी बिलकुल शिप्रा की जिंदगी की तरह ही बिंदास है. आप को यह सोच कर आश्चर्य लग रहा होगा कि एकसाथ 2 बौयफ्रैंड्स कैसे?
मजे की बात यह है कि दोनों बौयफ्रैंड्स से उस के करीबी संबंध हैं. पर सवाल यह भी है कि वह मैनेज कैसे करती होगी? यही तो सब से मजेदार बात है. शिप्रा का एक बौयफ्रैंड उस के कालेज में है और दूसरा उस के घर के पास रहता है. शिप्रा दोनों रिलेशनों के बीच कभी भी अपनी आजादी को पिसने नहीं देती. न ही इस का अपनी निजी जिंदगी पर प्रभाव पड़ने देती है.
जब लड़कियां करें डबल डेटिंग
आज के समय में लड़का हो या लड़की सभी के लिए डबल डेटिंग करना मानो आम बात हो गई है. कोई सोशल मीडिया पर लगा है तो कोई गलीमहल्ले से ले कर औफिस तक. शिप्रा भी कालेज में योगेश के साथ अपना अधिकतर समय बिताती है और घर आने के बाद अंकुर से फोन पर बात कर लेती है या उस से मिल लेती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स