हिमाचल प्रदेश की एक महिला नेता का बाथरूम का बना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसे इस का खमियाजा भुगतना पड़ा. पार्टी ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस के अलावा समाज में बदनामी अलग हुई. पूरे वीडियो को देखने के बाद साफ लगता है कि यह वीडियो दोनों की मरजी से बना था और उन का इस में कोई गलत उद्देश्य भी नहीं था. दोनों ने इसे एकदूसरे को ब्लैकमेल करने के इरादे से नहीं बनाया था. इस के अचानक सोशल मीडिया पर आने से यह उन के लिए हर तरह से नुकसानदायक साबित हुआ.
यह कोई पहला मामला नहीं है, जिस में अंतरंग पलों का बना वीडियो गले की हड्डी बन गया. कुछ समय पहले ऐसा ही मामला मथुरा के एक पंडे का भी सामने आया था. पंडा के अपनी विदेशी शिष्या के साथ सैक्सी पोजों के कई वीडियो थे, जो उन के अपने लैपटौप पर थे. एक दिन लैपटौप खराब हो गया.
पंडा ने जब लैपटौप बनने के लिए दिया तो वहां से वे वीडियो बन गए और सीडी के जरीए बाजार में पहुंच गए. उस समय व्हाट्सऐप प्रयोग में नहीं था. इस वजह से मथुरा की वह घटना सीडी के जरीए ही चर्चा में आई थी.
सोशल मीडिया के चलते ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिन में नेताओं सहित कई बड़े लोगों के सैक्सी पलों के बने वीडियो वायरल हो कर चर्चा में आ चुके हैं. उन का असर उन की जिंदगी पर पड़ चुका है. कई लोगों ने ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद खुद को नुकसान पहुंचाने का प्रयास भी किया है.
प्रेमीप्रेमिका या पतिपत्नी के बीच बनने वाले ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद वे उन की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि ऐसे वीडियो या फोटो न ही बनाए जाएं.
ब्लैकमेलिंग का साधन:
20 साल की रेखा यादव ने अपने बौयफ्रैंड विशाल गुर्जर के साथ ‘किस’ करते हुए एक वीडियो बना लिया था. खेलखेल में बना यह वीडियो दोनों ने केवल आपसी रिश्ते की गहराई को दिखाने के लिए बनाया था. कुछ समय के बाद वह वीडियो डिलीट भी कर दिया. मगर रेखा की एक सहेली पूनम ने रेखा का मैमोरी कार्ड ले लिया. उस में से पूनम का अपना कोई डेटा डिलीट हो गया, जो बहुत जरूरी था. उस ने अपने एक साथी दीपक से पूछा तो उस ने बताया कि एक ऐसा सौफ्टवेयर है, जिस से डिलीट डेटा भी रिकवर किया जा सकता है.
दीपक ने पूनम से मैमोरी कार्ड ले कर उस का डेटा रिकवर किया. उस में रेखा यादव और उस के बौयफ्रैंड विशाल गुर्जर का ‘किस’ वाला वीडियो भी रिकवर हो गया. अब दीपक ने रेखा यादव को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
तकनीक का गलत इस्तेमाल
सौफ्टवेयर इंजीनियर दीपक जाटव बताते हैं कि अब ऐसेऐसे सौफ्टवेयर हैं जो मैमोरी कार्ड या कंप्यूटर लैपटौप से वे फोटो या वीडियो भी रिकवर कर सकते हैं, जो काफी समय पहले डिलीट किए जा चुके हों. ऐसे में एक ही रास्ता बचता है कि ऐसे सैक्सी पलों के फोटो या वीडियो बनाने से बचें भले ही आप का आपस में कितना भी गहरा रिश्ता क्यों न हो.
ये भी पढ़ें- पुरुष मित्र दगाबाज तो नहीं
कई बार यह भी देखा गया है कि जब आपसी रिश्ते टूटते हैं तो लोग ऐसे फोटो या वीडियो वायरल कर देते हैं. सोशल मीडिया अब ऐसा माध्यम बन गया है कि देशदुनिया के एक कोने से ऐसी चीजों का दूसरे कोने तक पहुंचने में समय नहीं लगता है. ऐसी घटनाएं जीवन के बहुत महत्त्वपूर्ण समय पर सामने आती हैं. उस समय लोग यही सोचते हैं कि ऐसा काम किया ही क्यों था?
आमतौर पर प्रेमिका को भरोसा होने लगता हैकि शादी तो होनी ही है तो क्या फर्क पड़ता है अगर सैक्स करते हुए वीडियो बना लिया जाए.
कैरियर की तबाही
अंतरंग पलों के ये फोटो और वीडियो कईर् बार ऐसे समय पर सामने आते हैं जब कैरियर में कुछ बेहतर हासिल करना होता हो. कई नेताओं के हाल ही में ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं. अब तो सौफ्टवेयर के जरीए वीडियो में भी चेहरे को बदला जा सकता है.
पिछले दिनों गुजरात के नेता हार्दिक पटेल का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जब वे वहां की सरकार के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे थे. ऐसे नेताओं, अफसरों, फिल्मी क्षेत्र के लोगों और समाजसेवियों की संख्या कम नहीं होती है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होना कोई बड़े अचंभे वाली बात नहीं रह गई है.
ऐसी घटनाएं भले ही कानूनी रूप से गलत मानी जाती हों, वायरल करने वालों के खिलाफ आईटी ऐक्ट में मुकदमा भी हो सकता है पर यह काफी कठिन काम होता है. सजा के पहले ही जिस का वीडियो या फोटो वायरल होता है वह टूट कर तबाह हो जाता है.
समाज पर प्रभाव
सोशल मीडिया के माध्यम होने के बाद ऐसे वीडियो और फोटो बहुत तेजी से वायरल होने लगे हैं, जिन का समाज पर खराब प्रभाव पड़ने लगा है. हाल के दिनों में लोगों का हौसला इतना बढ़ गया है कि बलात्कार जैसी घटनाओं के वीडियो उन के खुद के गले की फांस बन गए. पुलिस ने उन्हीं वीडियोज को आधार बना कर पहले उन की पहचान की बाद में उन्हें जेल भेज दिया. ऐसे में ये वीडियो अपराधी को जेल भेजने के साधन भी बन गए.
ये भी पढ़ें- हैप्पी रिलेशनशिप के लिए अपनाएं ये 8 मूलमंत्र
अपराध प्रवृत्ति के लोग ऐसे वीडियो बना कर पोर्न साइटों को बेचने का धंधा भी करते हैं. ये लोग लड़कियों को प्रेम के झांसे में फंसा कर पहले उन के साथ पोर्न वीडियो शूट करते हैं और फिर बाद में पोर्न साइट पर इन्हें बेच देते हैं.
ऐसे में अंतरंग पलों के बने ये वीडियो कितने घातक हो सकते हैं, इस का अंदाजा लगाना भी आसान नहीं होता है. इन से बचने का एक ही तरीका है कि अंतरंग पलों के ऐसे वीडियो बनाने से बचें. कई बार भावुकता और प्रेम की गहराई को जताने के लिए बने ये वीडियो कब वायरल हो कर गले की हड्डी बन जाएंगे, पता ही नहीं चलेगा. अत: ऐसी शर्मनाक हालत से बचने के लिए जरूरी है कि अंतरंग पलों के वीडियो और फोटो लेने से बचें. अंतरंग पल आप के अपने होते हैं.