बर्थडे का मौका हो, पास होने की खुशी या फिर छोटीमोटी सफलता, पार्टी का निराला अंदाज देखने को मिलता है. इन पार्टियों में अगर थीम का तड़का लगा दिया जाए तो उन का मजा कई गुना बढ़ जाता है. थीम रखने से हर आगंतुक खुद को पार्टी का खास हिस्सा समझता है. ऐसे ही त्योहारों का भी हमारे जीवन में महत्त्व है. त्योहार आते ही मन मयूर नाच उठता है. त्योहारों को भी थीम से जोड़ दिया जाए तो त्योहारों का मजा भी दोगुना हो जाएगा. इसी को कहते हैं फैस्टिवल थीम पार्टी. तो फैस्टिवल के इस सीजन में उठाइए फैस्टिवल थीम पार्टी का मजा.
इन्विटेशन हो जोरदार
पार्टी को जोरदार तरीके से आयोजित करना चाहते हो, लेकिन इन्विटेशन फीका हो तो मजा नहीं आता. ऐसे में आप इन्विटेशन का तरीका बदल कर पार्टी को ज्यादा मजेदार बना सकते हैं. जैसे, आप इन्वाइट करने के लिए कार्ड की जगह हैंकी का यूज करें. इस में खास बात यह हो कि हैंकीज का कलर डिफरैंट हो यानी जिस कलर का हैंकी उसी कलर की थीम ड्रैस. इस से जहां पार्टी में डिफरैंट रंगों की बहार होगी वहीं सब में पार्टी को ले कर ऐक्साइटमैंट रहेगा.
डौकोरेशन से लाएं पार्टी में जान
जब फैस्टिव थीम पार्टी है तो डैकोरेशन भी फैस्टिवल के हिसाब से ही होनी चाहिए. आप दीवाली के मौके पर रंगोली, झालर, लाइट्स व दीयों से डैकोरेशन कर हर किसी के मन में फैस्टिवल फील करवा सकते हैं. इस के लिए आप पार्टी से एक दिन पहले ही सभी फ्रैंड्स मिल कर इस की तैयारी करें ताकि पार्टी वाले दिन आप को बाकी चीजें मैनेज करने का टाइम मिल सके. इस से पार्टी में नयापन आ पाएगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन