प्यार बेशक दिल से होता है. जब किसी से दिल के तार जुड़ते हैं, तो उससे हर एक पल शेयर करना अच्छा लगता है, उसे हर तरह से खुश करने की कोशिश करते हैं. चाहे वह शख्स हमारे लिए सही हो या नहीं?
कुछ ऐसा ही हुआ था रिया के साथ.
उसे आदित्य से पहले ही नजर में प्यार हो गया था. रिया उससे पागलों की तरह प्यार करती थी. शौपिंग, पार्टी या कहीं घूमने जाना हो, हर चीज का खर्चा रिया उठाती थी. यों कहें तो वह आदित्य पर अपने कमाई का पूरा पैसा खर्च करती थी. वह अपने पैरेंट्स की सिंगल चाइल्ड थी. उसके पैसों की कोई कमी नहीं थी और यह बात आदित्य को पता था. आदित्य इसी का फायदा उठाता था. एक दिन आदित्य का फोन गलती से रिया के पास छूट गया था और उसमें पासवर्ड नहीं था. रिया ने उसका फोन चेक करने लगी. मैसेज से पता चला कि वह किसी और लड़की के साथ इंगेज्ड है और वह सिर्फ पैसों के लिए रिया के साथ प्यार का नाटक कर रहा है. ये जानकर रिया के पैरों तले जमीन खिसक गई.
रिया जैसी कई लड़कियां होती हैं, जो किसी लड़के को कुछ दिनों डेट करती हैं, उसके बाद समझ आता है कि उन्होंने गलत बौयफ्रैंड (Boyfriend) को चुन लिया है. ऐसे में आप डेटिंग के शुरुआती दिनों में ही लड़के को कुछ ट्रिक से चेक कर सकती हैं ताकि आगे बौयफ्रेंड बदलने की नौबत न आए.
हालांकि किसी भी इंसान को एक या दो बार की मुलाकातों में पहचानना मुश्किल है, खासकर जहां दिल का मामला हो.. अधिकत्तर लड़कियां इसी सोच के कारण धोखा खा जाती हैं, इसलिए जिस लड़के को आप डेट कर रही हैं, उसे कुछ मुलाकातों में ही जानने की कोशिश करें. उसे परखें कि आप जितना उससे प्यार करती हैं, वह भी आपसे उतना ही प्यार करता है, कहा जाता है कि लड़कियों का सेंस औफ ह्यूमर तेज होता है, तो जहां आपके लाइफ का सवाल है, वहां अपना दिमाग जरूर लगाएं.