प्यार बेशक दिल से होता है. जब किसी से दिल के तार जुड़ते हैं, तो उससे हर एक पल शेयर करना अच्छा लगता है, उसे हर तरह से खुश करने की कोशिश करते हैं. चाहे वह शख्स हमारे लिए सही हो या नहीं?
कुछ ऐसा ही हुआ था रिया के साथ.
उसे आदित्य से पहले ही नजर में प्यार हो गया था. रिया उससे पागलों की तरह प्यार करती थी. शौपिंग, पार्टी या कहीं घूमने जाना हो, हर चीज का खर्चा रिया उठाती थी. यों कहें तो वह आदित्य पर अपने कमाई का पूरा पैसा खर्च करती थी. वह अपने पैरेंट्स की सिंगल चाइल्ड थी. उसके पैसों की कोई कमी नहीं थी और यह बात आदित्य को पता था. आदित्य इसी का फायदा उठाता था. एक दिन आदित्य का फोन गलती से रिया के पास छूट गया था और उसमें पासवर्ड नहीं था. रिया ने उसका फोन चेक करने लगी. मैसेज से पता चला कि वह किसी और लड़की के साथ इंगेज्ड है और वह सिर्फ पैसों के लिए रिया के साथ प्यार का नाटक कर रहा है. ये जानकर रिया के पैरों तले जमीन खिसक गई.
रिया जैसी कई लड़कियां होती हैं, जो किसी लड़के को कुछ दिनों डेट करती हैं, उसके बाद समझ आता है कि उन्होंने गलत बौयफ्रैंड (Boyfriend) को चुन लिया है. ऐसे में आप डेटिंग के शुरुआती दिनों में ही लड़के को कुछ ट्रिक से चेक कर सकती हैं ताकि आगे बौयफ्रेंड बदलने की नौबत न आए.
हालांकि किसी भी इंसान को एक या दो बार की मुलाकातों में पहचानना मुश्किल है, खासकर जहां दिल का मामला हो.. अधिकत्तर लड़कियां इसी सोच के कारण धोखा खा जाती हैं, इसलिए जिस लड़के को आप डेट कर रही हैं, उसे कुछ मुलाकातों में ही जानने की कोशिश करें. उसे परखें कि आप जितना उससे प्यार करती हैं, वह भी आपसे उतना ही प्यार करता है, कहा जाता है कि लड़कियों का सेंस औफ ह्यूमर तेज होता है, तो जहां आपके लाइफ का सवाल है, वहां अपना दिमाग जरूर लगाएं.
जैसे – आप दोनों कहीं बाहर रेस्टोरैंट में खाना खा रहे हों और आप थोड़ी देर शांत रहें, और उसे परखें कि बिल देते समय देखें वह पैसे पहले देता है या नहीं?
आप उससे कोई मदद मांगे और देखें कि वह इमीडीएटली मदद करने के लिए तैयार होता है या नहीं.. या कभी आपको पैसों की जरूरत पड़ती है, तो वह उस समय आपके साथ खड़ा रहता है ? जब आप अपने रिलेशनशिप की शुरुआत कर रही हैं, तो इन छोटीछोटी चीजों पर जरूर ध्यान दें.
विचारों को सम्मान न करना
कपल में विचारों को लेकर मतभेद होना आम बात है, लेकिन अपने पार्टनर के विचारों को सुनना और असहमति के बावजूद भी उसकी बातों को रिसपैक्ट देना एक स्ट्रौंग रिलेशनशिप की निशानी है. अगर आपका पार्टनर आपकी बातों का सम्मान न करता हो, तो आगे चलकर आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए समय रहते ही आपके पार्टनर को पहचानने की कोशिश करें.
छोटीछोटी बातों पर गुस्सा दिखाना
गुस्सैल स्वभाव होने के कारण पार्टनर हर बात पर सुनाते रहते हैं. अगर आपका भी पार्टनर ऐसा करता है, तो इस तरह के टौक्सिक रिश्ते से खुद को बचा लें. क्योंकि इस तरह के लोग मानसिक रूप से भी बीमार हो सकते हैं.
महिला पार्टनर को कमजोर समझना
अगर आपको डेटिंग के दौरान ये अहसास हो रहा है कि आपका होने वाला पार्टनर हर बात पर आपको कमजोर दिखाने की कोशिश करता है और बारबार आपसे महिला होने की कहता है. जितना जल्दी हो सके, ऐसे लोगों से सतर्क हो जाएं. इस तरह के लोग महिलाओं को अबला नारि समझकर उन्हें घर के चारदीवारी में कैद करने की सोच रखते हैं.
बातबात पर अपने पुरुष और आपके महिला होने की बात करता है और आपको कमजोर दिखाने की कोशिश करता है तो भी ऐसे लोगों से सकर्त हो जाएं. ऐसे लोग जीवन के कुछ मोड़ पर काफी डौमिनेटिंग हो जाते हैं और महिलाओं को घर के अंदर रहने वाली सोच रखते हैं.