त्योहारों के मौसम में मिलनाजुलना बढ़ जाता है. एकदूसरे के घर आनाजाना शुरू हो जाता है. वैसे तो हम उस देश में रहते हैं जहां ‘अतिथि देवो भव’ गूंजता है, पर आज के बदलते दौर में बिना सूचना दिए मेहमानों के आने से मेजबान का कुछ परेशान हो जाना लाजिम है. अत: अच्छे मेहमान बनने के थोड़ी शिष्टाचार, कुछ शालीनता और थोड़ी विनम्रता का रसपान करेंगे तो आप पाएंगे कि आप का हर मेजबान आप को मेहमान बनाने का इच्छुक हो उठेगा.
आइए जानें कुछ ऐसे टिप्स जो आप को ट्रैंडी मेहमान की श्रेणी में पहुंचा देंगे:
पूर्व सूचना अवश्य दें: वह समय बीत गया जब दरवाजा खोला और मेहमान को सामने पाया. आज के समय में सभी अपने जीवन में व्यस्त हैं. ऐसे में बिना बताए किसी के घर धमक जाना अशिष्टता की श्रेणी में आता है. यदि आप किसी के घर जा रहे हैं, तो बिना सूचित किए कदापि न जाएं. हमेशा पूर्व सूचना दे कर ही पहुंचें ताकि मेजबान आप के आने के समय में खुद को फ्री रख आप के स्वागत की तैयारी कर सके.
पहुंचने का समय बताएं: मेजबान को फोन कर पार्टी में पहुंचने का समय बताना अच्छा रहता है ताकि आप के लिए पूरी सभा प्रतीक्षारत न रहे. मेजबान का फोन नंबर साथ रखें. यदि आप कहीं भटक जाएं तब यह नंबर आप के काम आएगा. यदि आप को पहुंचने में समय लग रहा है तब आप इसी नंबर पर मेजबान को सूचित कर पाएंगे.
मेजबान के लिए गिफ्ट ले जाएं: खाली हाथ किसी के घर जाना शालीन नहीं लगता. मेजबान घर के सदस्यों के अनुसार आप कोई गिफ्ट चुन सकते हैं. यदि उस घर में बच्चे हैं, तो चौकलेट, हमउम्र हैं, तो फूलों का गुलदस्ता और यदि बुजुर्ग हैं, तो फल, मेवा आदि ले जा सकते हैं. गिफ्ट अवसर के अनुरूप होना चाहिए.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन