दीवाली खुशियों और उमंग का त्योहार, जब घरघर में दीए जलते हैं और हरकोई अपने प्रियजनों के साथ होता है, तब घर से दूर रह रहे बच्चों व उन के परिवार के लिए यह समय बड़ा कठिन होता है. पढ़ाई या नौकरी की वजह से जो बच्चे घर से दूर रहते हैं, उन्हें हर त्योहार पर अपने परिवार की बहुत याद आती है. ऐसे में मातापिता की जिम्मेदारी होती है कि वे बच्चों को अपने पास होने का एहसास कराएं.

इसलिए यहां कुछ ऐसे तरीके आप को बता रहे हैं, जिस से घर से दूर होने के बावजूद वे आप को और आप के प्यार को महसूस करेंगे और उन्हें लगेगा कि वे आप के साथ ही हैं.

दीवाली सैलिब्रेशन का आयोजन करें

आज टैक्नोलौजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि मीलों की दूरियों को भी कम कर दिया है और इस का सब से ज्यादा फायदा उन मांबाप को हुआ है जिन के बच्चे उन से दूर रहते हैं. वैसे तो उन्हें अपने बच्चे की याद हरपल आती ही है लेकिन त्योहारों जैसे खास मौकों पर याद अधिक सताती है. लेकिन अब टैंशन की बात नहीं है क्योंकि अब आप चौबीस घंटे उन के साथ वीडियो कौल पर रह सकते हैं और वीडियो कौल के जरीए वर्चुअल दीवाली मना सकते हैं. घर की सजावट, पटाखों की रोशनी और मिठाइयों का आनंद वीडियो कौल पर शेयर कर सकते हैं. इस से बच्चे भले ही शारीरिक रूप से दूर हों, लेकिन वे मानसिक और भावनात्मक रूप से आप के साथ जुड़ा महसूस करेंगे।

तैयारियों से जोड़े रखें

बच्चों को दीवाली की तैयारियों का हिस्सा बनाएं, भले ही वे घर पर न हों. उन्हें घर की सजावट, रंगोली डिजाइन या मिठाइयों के बारे में सुझाव देने के लिए कहें. इस तरह वे दूर रह कर भी घर की तैयारियों में भागीदार बन सकते हैं और उन का मन लगेगा कि वे भी त्योहार का हिस्सा हैं.

स्पैशल दीवाली गिफ्ट भेजें

बच्चों को दीवाली पर उन के पसंदीदा चीजों का एक स्पैशल गिफ्ट भेजें. इस में घर की बनी मिठाइयां, उन के पसंदीदा स्नैक्स, कुछ दीए आदि हो सकते हैं, ताकि वे अपने रहने की जगह पर भी दीवाली का आनंद ले सकें.

साथ ही, एक व्यक्तिगत संदेश या पत्र लिख कर भेजें, जिस में आप अपने प्यार और यादों को उन के साथ शेयर करें.

पुरानी यादों को ताजा करें

वीडियो कौल की मदद से बच्चों के साथ पुरानी दीवाली की यादों को शेयर करें. उन्हें याद दिलाएं कि किस तरह उन्होंने बचपन में घर सजाया था या कैसे वे पटाखे जलाने का आनंद लेते थे. ये बातें बच्चों को अपने परिवार के साथ बीते समय की याद दिलाएंगी और उन्हें आप के साथ जुड़े रहने का एहसास होगा और मन भी लगा रहेगा.

एकसाथ फिल्म या शो देखें

दीवाली के मौके पर कोई दिवाली थीम्ड फिल्म या शो बच्चों के साथ वर्चुअली देखने का प्लान बनाएं. आप नैटफ्लिक्स पार्टी या अन्य औनलाइन प्लैटफौर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस से आप एकसाथ फिल्म देख सकते हैं और मजेदार पल साझा कर सकते हैं.

बच्चों की पसंद के पकवान बनाएं

अगर आप के बच्चे किसी खास मिठाई या पकवान के शौकीन हैं, तो दीवाली पर वह पकवान बना कर उन की तसवीर या वीडियो उन्हें भेजें. इस के साथ ही, अगर संभव हो तो उन्हें वे पकवान कूरियर द्वारा भेजें. इस से उन्हें घर के स्वाद का एहसास होगा और वे खुद को आप के करीब महसूस करेंगे.

समय का सही उपयोग करें

बच्चे जब दीवाली पर घर से दूर होते हैं, तो वे खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि दीवाली के दौरान उन के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं, भले ही वह वर्चुअल ही क्यों न हो. उन से बात करें, उन के दिन के बारे में जानें और उन्हें यह महसूस कराएं कि वे आप के लिए कितने खास हैं.

भाईदूज पर शुभकामनाएं भेजें

अगर आप का बच्चा दीवाली के बाद भाईदूज या अन्य खास त्योहारों पर घर नहीं आ सकता, तो उन्हें शुभकामनाएं और स्नेह भेजें. उन्हें फोन या वीडियो कौल के माध्यम से शुभकामनाएं दें और साथ ही एक छोटा सा भाईदूज का गिफ्ट भेज कर उन्हें खुश करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...