‘ हमको सिर्फ तुमसे प्यार है ‘ बरसात फिल्म के इस गाने को अक्सर हम खुद से रिलेट कर पाते हैं क्योंकि हम में से ज्यादातर की जिंदगी में कोई ऐसा खास शख्स होता है जिसे हम ये शब्द कहना चाहते हैं. अब अगर आप किसी से इतना प्यार करते हैं तो आप भी चाहेंगे कि सामने वाला भी केवल आप से ही प्यार करे. मगर अक्सर ऐसा होता नहीं है. खासतौर पर लड़के मन से चंचल होते हैं. उन्हें अगर कोई खूबसूरत लड़की दिख जाए तो उन का मन डोलने लगता है. वे अपनी गर्लफ्रेंड के अलावा भी दूसरी खूबसूरत नाजनीना को अपने दिल में स्थान दे देते हैं. ऐसे में उन की गर्लफ्रेंड का क्या होगा यह सोचने वाली बात है. अगर गर्लफ्रेंड पजेसिव है तब तो उस के लिए हालात और भी बुरे हो जाएंगे. वह अपने बॉयफ्रेंड को किसी और से आंखें चार करते हुए भला कैसे देख सकती है? उसे हमेशा ही यह डर लगने लगेगा कि कहीं उस का बौयफ्रेंड किसी और का न हो जाए.

दरअसल किसी भी रिश्ते के डेवलप होने में समय लगता है. अगर आप किसी लड़के से फ्रेंडशिप भी करती हैं तो उसे मजबूत होने में 4- 6 महीने लग ही जाते हैं. इस के लिए एक दूसरे को समझना पसंद करना और साथ समय बिताना जरूरी होता है. काफी मेहनत और एफर्ट लगाने के बाद ही आप कह पाती हैं कि वह आप का दोस्त है. दोस्ती से बढ़कर रिलेशनशिप के स्टेज तक पहुंचना और भी कठिन होता है. काफी केयर करनी होती है. एक दूसरे के लिए त्याग करने होते हैं. धीरे धीरे आकर्षण पैदा होता है और तब कमिटमेंट की बात आती है. लड़कियां बौयफ्रेंड को रिझाने के लिए सजती संवरती हैं. मेकअप और ब्यूटी पार्लर के साथ कपड़ों और फैशन पर काफी खर्च करती है. अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर उस के साथ घूमती फिरती हैं. उसे विश्वास दिलाती हैं कि वह उन के लिए कितना महत्वपूर्ण है. बॉयफ्रैंड को जब जरुरत हो मदद करती हैं. वह जब बुलाए तो मिलने जाती हैं. उस के लिए शॉपिंग करती हैं. नई नई चीजें बना कर उसे खिलाती हैं. घंटों फोन पर बातें करती हैं. उस के लिए कई दफा अपने मां बाप से भी झूठ बोल जाती हैं.

इतना सब करने के बाद साल दो साल में उन्हें एक अच्छा बौयफ्रेंड मिलता है जिस पर वे पूरा भरोसा करती हैं. मगर यही लड़का यदि किसी और के साथ घूमने फिरने लगे तो लड़कियों की रातों की नींद उड़ जाती है और इस में कुछ गलत भी नहीं. इतनी मेहनत से मिलने वाले बॉयफ्रेंड को वे भला इतनी आसानी से जाने कैसे दे सकती हैं.

हर लड़की को एक पजेसिव गर्लफ्रेंड बनना चाहिए. उसे समझना होगा कि उस का बौयफ्रैंड बहुत कीमती है और वह उसे खोने का चांस नहीं ले सकती. पति की तरह ही बौयफ्रैंड से भी उम्र भर का कमिटमेंट हुआ रहता है. जिस के साथ पूरी उम्र बितानी है उस के थोड़े नखरे भी सहने पड़ें और पीछा करना पड़े तो घबराना नहीं चाहिए. अपने बौयफ्रैंड को दूसरी लड़कियों की बुरी नजर से बचाने के लिए एक पजेसिव गर्लफ्रेंड बनने से हिचकिचाएं नहीं;

फिल्मों में दिखाया जाता है कि जैसे दो ध्रुव एक दूसरे को आकर्षित करते हैं वैसे ही लड़का और लड़की मिलते हैं और फिर प्यार हो जाता है. ज्यादातर हम फिल्मों में जो देखते हैं उसे हकीकत मान लेते हैं और सपनों की दुनिया में जीने लगते हैं. हालाँकि हकीकत बहुत अलग होती है. हकीकत में लड़के मिलने आसान नहीं होते. काफी समय लगता है कोई रिश्ता जुड़ने में.

एक रिश्ते में अलग-अलग गुणों और स्वभाव वाले दो व्यक्ति एक साथ आते हैं. वे आपस में कुछ समानताएं पाते हैं और कुछ पसंद नापसंद मिलता हुआ देखते हैं तो साथ बढ़ते हैं. आप के अंदर कई खूबियां होंगी मगर कुछ कमियां भी होंगी. अगर आप के बौयफ्रेंड को कोई लड़की दिखती है जिस में वह खूबियां हैं जो आप में नहीं तो वह उस की तरफ आकर्षित हो सकता है. ऐसे में आप दो काम कर सकती हैं; एक तो खुद में ज्यादा से ज्यादा खूबियां पैदा करना और दूसरे अपने बौयफ्रेंड को दूसरी लड़कियों खासकर चपल और खूबसूरत लड़कियों के संपर्क में कम से कम आने देना. इस के लिए अगर आप को बौयफ्रेंड पर हमेशा नजर रखनी पड़े तो भी गलत नहीं.

हमेशा कांटेक्ट में रहें

हमेशा कोशिश करें कि फोन पर अपने बौयफ्रेंड को अपने साथ व्यस्त रखें. फ्री टाइम में या तो चैटिंग करती रहिए या फिर वीडियो कॉल पर बातें करती रहे. अगर वह कभी फ़ोन न उठाए तो उस से अर्जेंट बात है कह कर मैसेज करें और कारण जानें कि वह फोन क्यों नहीं उठा रहा. वह किसी जरूरी मीटिंग में हो सकता है. मगर यदि वह किसी लड़की के साथ है तो कोई न कोई बहाना बना कर उसे अपने पास बुला लीजिए.

रोज शेड्यूल जानना

रोज सुबह या एक रात पहले अपने बौयफ्रेंड से उस का शेड्यूल पूछ लें और फिर उस के बिजी ऑवर को छोड़ कर बाकी के समय आप अपने साथ उस का प्लान बुक कर लें. उस से कहें कि वह पूरे दिन के दौरान किए गए हर काम को शेयर करें. उस ने क्या खाया, किस से मिला, क्या बात की, कहाँ गया सब कुछ. अगर वह ऐसा करने से उकताए तो उसे अपने प्यार का अहसास दिलाएं और खुद भी अपने हर पल से उसे वाकिफ रखें.

कभीकभी जासूसी भी करें

कभीकभी अपने बौयफ्रेंड की जासूसी करना गलत नहीं. आप अचानक से उस के घर या काम वाली जगह पर पहुंचे या उस के किसी दोस्त ,साथी या कामवाली को अपने विश्वास में ले कर उस से बौयफ्रेंड की जिंदगी में मौजूद लोगों की जानकारियां निकलवाएं. इस से आप बौयफ्रेंड के झूठ को सूंघ सकती हैं और समझ सकती हैं कि वे आप के प्रति सच्चे हैं या नहीं. अगर वह झूठ बोल रहा है तो आप उस पर और कड़ी नजर रख कर हकीकत समझ जाएंगी और फिर उस अनुरूप अपना प्लान बना सकेंगी. इस से पहले कि चीजें नियंत्रण से बाहर हो जाएं उचित समय पर समाधान की तलाश करना बेहतर है.

खूबसूरत लड़कियों से बचा कर रखें

विपरीत लिंग के दोस्त होना सामान्य बात है. यहां तक कि जब आप ऑफिस में होते हैं तो भी आपको दोनों लिंगों के लोगों से मिलना जुलना पड़ता है. इस पर आप का कोई नियंत्रण नहीं है और यह पूरी तरह से स्वीकार्य है. मगर आप उसे किसी लड़की से बात करते देख कम्फर्टेबल नहीं भी हो सकती हैं. कोशिश करें कि फ़्लर्ट करने में तेज या ज्यादा ही बन संवर कर आने वाली लड़कियों से उसे दूर ही रखें और जब वह उन से बात कर रहा हो तो कोई न कोई बहाने से उसे अपने साथ व्यस्त कर लें. कोशिश करें कि वह अपना अधिक से अधिक समय आप के साथ बिताए.

कंट्रोलिंग होना भी बुरा नहीं

अपने बौयफ्रेंड से आप यह अपेक्षा करती हैं कि वह आप को सब से इंपॉर्टेंट स्थान दे और मैसेज के जवाब भी तुरंत मिले. मगर कई दफा जब ऐसा नहीं होता तो आप का मन डांवाडोल होने लगता है. ऐसे में आप अपने बॉयफ्रेंड को यह जता सकती हैं कि जब वह तुरंत जवाब नहीं देता तो आपको बुरा लगता है. आप उन से साफ़ कहें कि आप के मैसेज का जवाब उसे तुरंत देना होगा. वैसे भी अगर आप रोज घंटों व्हाट्सअप या कॉल के जरिए कनेक्टेड हैं तो ज्यादा समस्या नहीं आएगी. साथ ही वह कहीं भी जाए तो आप को बता कर जाए.

बोर नहीं बिंदास बनें

अगर आप अपने बौयफ्रेंड से दूर रहेंगी तो वह ऐसी लड़की की तरफ आकर्षित हो सकता है जो करीब आने में कम्फर्टेबल है. इसलिए जब वह सब के सामने आप का हाथ थाम लें और सार्वजनिक रूप से प्यार दर्शाए तो भले ही आप असहज या शर्मिंदा महसूस कर रही हों मगर इस से इंकार न करें. जब वह ऐसा न करे तो आप खुद आगे बढ़ कर करीब आने की पहल कर सकती हैं. साथ ही आप का हक़ बनता है कि यदि वह किसी और लड़की से फ़्लर्ट करे या कोई लड़की उस के पास जाने की कोशिश करे तो उसे रोकें क्योंकि एक बार कोई करीब आ गई तो फिर आप कुछ नहीं कर सकेंगी.

डिजिटल स्टौकिंग

डिजिटल स्टौकिंग हमेशा संभव है. आप बॉयफ्रेंड से उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पासवर्ड शेयर करने पर जोर दे. अगर नहीं तो हर प्लेटफॉर्म पर आप लगातार चेक करे और इस बात पर नजर रखेगी कि वह कहां और किसके साथ हैं. उस का इंस्टाग्राम अकाउंट आप की तस्वीरों से भरा होना चाहिए.

अपनी खूबसूरती से दीवाना बना दें

यदि आप अपने बौयफ्रेंड को काबू करना चाहती है और उसे केवल अपना बनाए रखना चाहती हैं तो आपको सबसे पहले खुद को आकर्षक बनाना जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी लड़के की चाहत होती है कि उसकी गर्लफ्रेंड दूसरी लड़कियों की तुलना में अलग और दिखे. इस के लिए आप को सबसे पहले खुद को फिट रखना होगा. अपने आप को फिट रखने के लिए आप जिम भी ज्वाइन कर सकती है. इसके अलावा आपको अपने ड्रेसिंग सेंस पर खास ध्यान देना होगा. क्योंकि ज्यादातर लड़के लड़कियों के ड्रेसिंग सेंस और उनकी लुक पर ही फिदा होते है. इसी तरह थोड़ा बहुत मेकअप और बन संवर कर रहने का मिजाज आप को अलग दिखाएगा. इस के लिए ब्यूटी पार्लर्स और शोप्पिंग्स के लिए जाने में कोताही न करें.

अपनी याद दिलाएं

उसे ऐसे गिफ्ट्स और सरप्राइजेज दें कि  इसके जरिए उसे अक्सर आप की याद आती रहे. मसलन पेन गिफ्ट में दें. यह हमेशा उस के हाथ या पौकेट में रहेगा. उसे ऐसी जगह ले जाएं जहां वह कभी न गया हो. ताकि उस जगह के साथ आप की यादें उस के जेहन में बस जाएं. उसे परफ्यूम गिफ्ट करें ताकि उस की खुशबू आप की याद दिलाए. उस के कमरे में अपनी कुछ चीजें जैसे रुमाल, हैडबैंड , दुपट्टा आदि छोड़ कर आएं ताकि उन्हें देखते ही आप याद आ जाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...