जो इंसान Emotionally Attractive होता है उनका व्यक्तित्व समाज में अलग रूप से निखर कर आता है. Emotionally Attractive व्यक्ति  जीवन में सकारात्मक दृष्टि से हर पहलू को देखता है. आज की हमारी पोस्ट Emotionally Attractive होने की आदतें कैसे डालें ? के बारे में हम बात करेंगे.

Emotionally Attractive होने की Practice कैसे करें ?

PSYCHOLOGIST की मानें तो उन्होंने Emotionally Attractive को चार हिस्सों में बांटा है – Health, Status, Logic Based Attraction. Emotionally Attractive देखने में छोटी चीज है पर यह एक रिश्ते के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. एक रिश्ते के लिए एक-दूसरे के प्रति Emotionally Attracted होना बहुत जरूरी है और यह निरंतर प्रयास से ही संभव होगा. एक-दूसरे से Emotionally Attached होने से रिश्ते में प्रेम और समझदारी बढ़ती है.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तनाव सैक्स पर हावी तो नहीं

ऐसा व्यक्ति बने जोनामें विश्वास रखता हो

हर रिश्ते में कुछ बंदिशें होती है पर इसका मतलब यह नहीं की आपका साथी जो कह रहा है वो सही हो. यह बहुत जरूरी है कि उन चीजों से दूर रहें जो रिश्तों में टकराव लाए और आपकी आत्मसम्मान (Self Respect) पर भी नकारात्मक प्रभाव न पड़े. अगर आपका साथी आपसे ऐसी चीजों की मांग करता है जो आपके और रिश्ते के लिए सही नहीं है तो उस चीज़ को आपको नकार देना चाहिए. इससे आपका रिश्ता भी सलामत रहेगा.

ऐसे व्यक्ति बने जो गॉसिप्स (GOSSIP) करता हो

Gossip करना सबको अच्छा लगता है पर किसी के बारे में विचार करना या उसके बारे में गलत कहना आपके व्यक्तित्व पर प्रभाव डालता है क्योंकि जब आप किसी से हो Gossip करते हो तो ऐसा लगता है कि इस तरह उसे दूसरे की बातें बता रहे हो उस तरह आप उनकी बातें भी दूसरों को बताते हैं और यह चीज आपके व्यक्तित्व के लिए बुरी है. इसलिए आप हमेशा इस से दूर रहें और कभी भी किसी की निजी जिंदगी से जुड़ी बातें औरों को ना बताएं इससे लोगों का आप पर विश्वास भी कम हो जाता है अतः आप ऐसी चीजों से दूर रहें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...