ग्लैमरस और मौड दिखना अब सिर्फ सिल्वर स्क्रीन की मम्मियों तक ही सीमित नहीं रहा. आज हर महिला अपने परफैक्ट लुक ले कर सजग हैं. आज की मौडर्न मांओं का फैशनेबल व आकर्षक लुक कहीं से भी आश्चर्यचकित नहीं करता, बल्कि यह उन के ग्लैमरस अंदाज को नए तरीके से दर्शाता है. एक वक्त था जब मांएं सजनासंवरना तो दूर, खुद को व्यवस्थित कर पाने का भी वक्त नहीं निकाल पाती थीं. सामाजिक वर्जनाएं भी इन मांओं के साथ एक टैगलाइन की तरह चस्पा कर दी जाती थीं कि अब मां बन गई हो, घरगृहस्थी और बच्चों को संभालो. बच्चों की परवरिश में ही तुम्हारा असली सुख छिपा है वगैरहवगैरह. महिलाएं भी इसे अपनी नियति और दायित्व मान कर अपने कर्तव्य के रास्ते पर आगे बढ़ जातीं. न वे अपने फिगर को ले कर कांशस रहतीं और न ही फिटनैस के बारे में संवेदनशील होतीं. लेकिन वक्त के साथ मीडिया और संचार के दबदबे ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया.
परंपरा से हट कर
आकर्षक अदाओं और परफैक्ट ब्यूटी सैंस के साथ आज की सुपरस्मार्ट मम्मियां सालों पुराने मिथक को तोड़ती नजर आ रही हैं. उन का यह नया अवतार सचमुच गंभीरता से सोचने पर विवश करता है कि ये ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ की प्रतीक बन चुकी मांएं हैं. आज हर तरफ कूल, ग्लैमरस और सैल्फ कांशस मांओं की एक बड़ी तादाद खड़ी नजर आती है, जो 40-45 की उम्र पार करने के बाद भी खुद को ग्लैमरस डौल कहलाने और दिखाने में पीछे नहीं हटतीं. इसमें एक नाम है बौलिवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित का जो 48 साल की हो चुकी हैं पर आज भी उन का जलवा बरकरार है. दूसरा नाम आता है पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय का, जो आज भी जब अपनी प्यारी बेटी आराध्या के साथ रैड कारपेट पर उतरती हैं, तो अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों के दिलों पर बिजलियां गिरा जाती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन