ग्लैमरस और मौड दिखना अब सिर्फ सिल्वर स्क्रीन की मम्मियों तक ही सीमित नहीं रहा. आज हर महिला अपने परफैक्ट लुक ले कर सजग हैं. आज की मौडर्न मांओं का फैशनेबल व आकर्षक लुक कहीं से भी आश्चर्यचकित नहीं करता, बल्कि यह उन के ग्लैमरस अंदाज को नए तरीके से दर्शाता है. एक वक्त था जब मांएं सजनासंवरना तो दूर, खुद को व्यवस्थित कर पाने का भी वक्त नहीं निकाल पाती थीं. सामाजिक वर्जनाएं भी इन मांओं के साथ एक टैगलाइन की तरह चस्पा कर दी जाती थीं कि अब मां बन गई हो, घरगृहस्थी और बच्चों को संभालो. बच्चों की परवरिश में ही तुम्हारा असली सुख छिपा है वगैरहवगैरह. महिलाएं भी इसे अपनी नियति और दायित्व मान कर अपने कर्तव्य के रास्ते पर आगे बढ़ जातीं. न वे अपने फिगर को ले कर कांशस रहतीं और न ही फिटनैस के बारे में संवेदनशील होतीं. लेकिन वक्त के साथ मीडिया और संचार के दबदबे ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया.

परंपरा से हट कर

आकर्षक अदाओं और परफैक्ट ब्यूटी सैंस के साथ आज की सुपरस्मार्ट मम्मियां सालों पुराने मिथक को तोड़ती नजर आ रही हैं. उन का यह नया अवतार सचमुच गंभीरता से सोचने पर विवश करता है कि ये ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ की प्रतीक बन चुकी मांएं हैं. आज हर तरफ कूल, ग्लैमरस और सैल्फ कांशस मांओं की एक बड़ी तादाद खड़ी नजर आती है, जो 40-45 की उम्र पार करने के बाद भी खुद को ग्लैमरस डौल कहलाने और दिखाने में पीछे नहीं हटतीं. इसमें एक नाम है बौलिवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित का जो 48 साल की हो चुकी हैं पर आज भी उन का जलवा बरकरार है. दूसरा नाम आता है पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय का, जो आज भी जब अपनी प्यारी बेटी आराध्या के साथ रैड कारपेट पर उतरती हैं, तो अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों के दिलों पर बिजलियां गिरा जाती हैं.

इन के अलावा काजोल, डिंपल और शिल्पा शेट्टी से ले कर रवीना टंडन तक न जाने कितने नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपने बोल्ड और खूबसूरत अंदाज में मौडर्न मां की एक अलग परिभाषा गढ़ी है.

जमाना नया अंदाज नया

ग्लैमर की दुनिया से परे आम जिंदगी में भी हजारों महिलाओं ने मां बनने के बाद भी अपनी खूबसूरती और स्मार्टनैस को रिकवर और मैंटेन किया. ऐसी ही कुछ मांओं के विचार यहां पेश हैं: लेडीज ब्यूटी सैलून चलाने वाली ज्योति बेबाकी से कहती हैं, ‘‘बोल्ड व ब्यूटीफुल दिखना अब हर मां का हक है. अब 6 गज की साड़ी हमारी पहचान नहीं बल्कि हाई हील, मिनी और लेडी लैगिंग्स में भी हम खुद को परफैक्टली और कंफर्टेबली कैरी कर सकती हैं और ट्रैक सूट से ले कर हैवी ब्लेजर तक में हम अपनी मां की भूमिका का बखूबी निर्वाह कर सकती हैं. हम अपने बच्चों के साथ भी फैशनेबल अंदाज में रैंप पर कैटवाक कर सकती हैं, वह भी स्मार्टली और ऐलिगैंटली.’ इसी तरह एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका अतुल मिश्रा, जो अभीअभी मां बनी हैं, बोल्ड अंदाज में कहती हैं, ‘‘हम हैं नए, जमाना नया फिर अंदाज क्यों हो पुराना? आज मैं एक बच्चे की मां बन चुकी हूं फिर भी मैं ने ब्यूटी से ले कर अपनी ड्रैसिंग और फिटनैस तक को मैंटेन रखा है. मां बनने के बाद खूबसूरत और स्मार्ट दिखने की चाहत खत्म नहीं हो जाती. ब्यूटी, पोशाक व फैशन पर जितना हक अविवाहित लड़की का है उतना विवाहित का भी होता है. फिर भला मैं क्यों पीछे रहूं? ये जमाना हमारा है तो फिर आगाज भी तो हमें ही करना है.’’

बिंदास अंदाज

सच ही तो है, आज मांओं के लिए नएनए तरीके आजमाने के तमाम नुसखे और हजारों ब्यूटी प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध हैं. पोशाक, ज्वैलरी, कौस्मैटिक्स से ले कर फिटनैस इक्विपमैंट तक की एक विशाल रेंज उन के लिए उपलब्ध है. आज उन के पास मां बनने की प्रक्रिया शुरू होने से ले कर मां बनने के बाद तक की तमाम ड्रैसों की एक विशाल रेंज की चौयस उपलब्ध है. फिर बात चाहे ब्यूटी या मेकअप की हो या फिर पोशाक, फिटनैस या ज्वैलरी की, हर मोरचे पर वे हिट हैं. हर जगह अपनी सतर्कता और सूझबूझ से महिलाएं आम मांओं से अलग ऐडवांस मांएं बन रही हैं.

सजगता सीमित नहीं

उन की सजगता सिर्फ फैशन या फिटनैस तक ही सीमित नहीं रही, वे अब अपनी बैलेंस और न्यूट्रिशस डाइट को ले कर भी खासी सजग हैं. 2 किशोर बच्चों की मांओं को देख कर आप बिलकुल भी यह अंदाजा नहीं लगा सकते कि वे 2 बच्चों की मां भी हो सकती हैं. उन का ग्लैमरस और प्रैजेंटेबल लुक और बिंदास अंदाज उन की उम्र को छिपा देता है. प्रबंधन और संतुलन का ऐसा गजब का परिचय दिया है इन सुपरऐक्टिव और सुपरबोल्ड मौम्स ने कि आज दुनिया उन का लोहा मानने को तैयार है. नवोदित फैशन डिजाइनर कृतिका कहती हैं, ‘‘मांएं उन की बुटीक में हर तरह की फैब्रिक की डिमांड के साथ आती हैं और पोस्ट प्रैगनैंसी से ले कर प्रीप्रैगनैंसी तथा फुल टाइम प्रैगनैंसी तक के लिए ट्रैंडी डिजाइन वाले आउटफिट्स की डिमांड करती हैं. वे इस अवधि में खुद को ज्यादा ग्लैमरस व अट्रैक्टिव दिखाना पसंद करती हैं. इस में कोई हैरानी नहीं कि मांएं अब मां बनने तक मौडर्न आउटफिट्स और फैशनेबल ड्रैस के और्डर प्लेस करती हैं. जमाना अब बदल चुका है. मांएं अब ग्लैमरस मौम बन चुकी है.’’ इस में अब कोई दो राय नहीं कि जमाना अब चूजी व सिलैक्टिव मौम्स का है. उन की चौइस अब वार्डरोब सिलैक्शन से ले कर किड्स अपब्रिंगिंग तक में हर जगह दिखती है. वे कौंशस और प्रोऐक्टिव हैं. उन के ग्लैमर और मौडरनिटी के नजारे आम हैं. हों भी क्यों न, आज की मांएं शिक्षित और जागरूक हैं. आर्थिक रूप से सक्षम होने के कारण डिसीजन मेकिंग में भी उन की अहम भूमिका रहती है. खुद के मेहनत के बलबूते इन ग्लैमरस मांओं ने अपने लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव किया है.

उन की मेहनत और सूझबूझ से उन के जीवन में चौंकाने वाले परिवर्तन हुए हैं. सोसाइटी ने भी उन के इस परिवर्तन को सराहा है और प्रोत्साहित किया है. यह कहना गलत न होगा कि इन मौम्स ने अपने छुईमुई इमेज को अपने बोल्ड व ग्लैमरस अंदाज से ध्वस्त किया है. ऐसी मांओं को सलाम.            

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...