जैसे जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं वैसे वैसे हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद के लिए एक सशक्त उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रही हैं, साथ ही उन का 40 सालों का वैवाहिक जीवन भी पुन: चर्चा में है.
हिलेरी ने अपने वैवाहिक जीवन में कई उतारचढ़ाव देखे हैं खासकर 1998 में व्हाइटहाउस इंटर्न मोनिका लेविंस्की के साथ बिल क्लिंटन के अफेयर की खबर ने इस शादी की नींव हिला दी थी. लेकिन जल्द ही हिलेरी ने यह कह कर लोगों की जबान पर ताला लगा दिया कि वे पति के साथ अपने गहरे रिश्ते और शादी की हकीकत को जानती हैं और वे पति के साथ हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि न तो कोई उन्हें बिल की तरह समझ सकता है और न ही हंसा.
उन के इस वक्तव्य ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे अपने जीवनसाथी से कितनी गहराई से जुड़ी हुई हैं. उन के रिश्ते से दंपती सीख ले सकते हैं कि कैसे अहं को दरकिनार कर कठिन समय में भी जीवनसाथी का साथ दिया जा सकता है.
तब तक रिश्ते को निभाना बहुत आसान है जब तक सब ठीक हो. असली कमिटमैंट तब देखी जाती है जब कठिन हालात में भी व्यक्ति जीवनसाथी के साथ उतनी ही शिद्दत से जुड़ा रहता है. गहरे जुड़ाव से कमिटमैंट स्ट्रौंग होती है, जो सच्चे रिश्ते का आधार है.
एक और सैलिब्रिटी कपल है, जिस की वैवाहिक जिंदगी एक उदाहरण है और वह है मिशेल और बराक ओबामा. दुनिया के सब से शक्तिशाली व्यक्ति से शादी कर तालमेल बैठाए रखना आसान नहीं होता. मगर मिशेल और बराक ओबामा की जोड़ी को देख एहसास होता है कि वाकई वे इस रिश्ते को बेहद खूबसूरती से निभा रहे हैं. वे एकदूसरे को पूरी अहमियत देते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन