अक्सर बहुत सी लड़कियों की शादी बहुत जल्दी हो जाती हैं और बाद में पछताती हैं लेकिन ये वो शादी अपनी मर्जी से नहीं करती हैं. किसी न किसी की कोई मजबूरी होती है तभी वो जल्दी शादी के बंधन में बंध जाती हैं बिना कुछ सोचे, बिना कुछ समझे अपनी जिंदगी की खुशियों पर लगाम लगाकर वो आगे बढ़ जाती हैं और सोचती हैं कि शायद यहीं उनकी तकदीर थी, लेकिन अगर आप शादी कर रहीं हैं तो कभी भी उन कारणों से शादी न करें जिससे कारण आपको बाद में अफसोस हो. ऐसे कई कारण होतें है...

फैमिली प्रेशर

अक्सर परिवार वाले शादी का आप पर दबाव बनाते हैं कि अब तो शादी कर लेनी चाहिए या फिर मां-बाप को लगता है कि पता नहीं इससे अच्छा लड़का कब मिलेगा... ये लड़का बहुत अच्छा है बेटा तू शादी कर ले ये सब कह कर बेटी की शादी कर देते हैं और बेटी भी मां-बाप की बात में आकर शादी कर लेती है...फिर बाद में पछतावा होता है क्योंकि आप शादी दबाव में आकर करती हैं और आप उस वक्त शादी के लिए रेडी नहीं रहती.भले ही रिश्ता निभ जाए लेकिन बहुत कुछ है जिसके लिए आपको अफसोस होगा.

ये भी पढ़ें- तौबा यह गुस्सा

उमर निकली जा रही है...                                   

अक्सर फैमिली वाले ये कहकर भी शादी के लिए दबाव बनाते हैं कि अरे उमर निकली जा रही है अब नहीं करेगी तो कब करेगी शादी. 25 की हो चली है भला इसके बाद कौन करेगी शादी. 25 के बाद तो लड़का भी नहीं मिलता है इसलिए कर ले शादी लेट शादी करेगी तो आगे के लिए दिक्कत हो जाएगी ये सब कह कर लड़की की शादी कर देते मां-बाप तो ऐसा कभी भी न करें बल्कि लड़की को पूरा मौका दें जब वो तैयार हो तभी शादी करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...