जी हां ऐसा अक्सर होता है जब इंसान प्यार किसी और से और शादी किसी दूसरे व्यक्ति से करता है... इसके कई कारण होते हैं जैसे परिवार की सहमति ना मिलना या लड़के के माता-पिता का राजी ना होना या फिर जाति अलग-अलग होना भी परिवार को रास नहीं आता.

कास्ट एक ना होना तो सबसे बड़ी वजह होती है. आपने एक फिल्म देखी होगी ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय की शादी अजय देवगन से होती है जबकि वो व्यार सलमान खान से करती है. भले ही वो लाइफ में बाद में आगे बढ़ती है लेकिन उससे पहले काफी समय तक वो एक मानसिक तनाव से गुजरती है. भले ही वो एक फिल्म थी लेकिन जो सच दिखाया गया असल जिंदगी में भी वैसा ही होता है.

ये भी पढ़ें- सीसीटीवी और प्राइवेसी  

खासकर अगर एस लड़की की बात की जाए तो उसकी मानसिक स्थिति तो इसलिए भी ठीक नहीं होती क्योंकि वो जिससे शादी करती है वो उसके लिए एकदम नया होता है.वो जिससे प्यार करती थी उसे भूलना या उसकी यादों को भूलाना इतना आसान नहीं होता. पति जब-जब उसके करीब आने की कोशिश करेगा तब-तब उसे अपने पहले प्यार की याद आएगी जिससे वो बेइंतहां मोहब्बत करती थी.

ऐसे में वो पति से दूर-दूर रहती है,जिसके कारण उसका पति भी सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि आखिर बात क्या है? उस वक्त पति को भी मानसिक तनाव की स्थिति से गुजरना पड़ता है और उसके अंदर चिड़चिड़ापन सा आ जाता है. इधर पत्नी भी अपने पूरे तन,मन और धन से पति को नहीं अपना पाती उसकी भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती साथ ही उसे भी चिढ़न होने लगती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...