वर्क ऐंड फैमिली लाइफ को बैलेंस करना आज किसी भी महिला के लिए सब से बड़ी चुनौती है क्योंकि घरपरिवार के साथसाथ वर्क प्लेस दोनों की बागडोर को एकसाथ संभालना या फिर इन के बीच बैलेंस बना कर चलना इतना इजी टास्क नहीं है खासकर तब जब परिवार की सपोर्ट न हो. ऐसे में अगर बात हो नवविवाहिताओं की, जिस के लिए सास बनाम बौस के द्वंद्व में फंसना लाजिम है. ऐसे में वे कैसे घर व औफिस में तालमेल बैठाएं, आइए जानते हैं:
परिवार को प्राथमिकता दें आप को यह बात भलीभांति सम?ानी होगी कि आप की अभीअभी शादी हुई है, इसलिए आप को अपने नए घर में शुरू से ही अपने संबंधों को संभाल कर, उन में मिठास बना कर चलना होगा और यह तभी संभव है जब आप शादी के बाद सब से पहले अपने नए घर को प्राथमिकता देंगी. इस के लिए आप उन के साथ समय बिताएं, उन की आदतों को जानने की कोशिश करें, उन की बात को पहले सम?ों, फिर रिस्पौंस करें.घर में क्या चीज किस समय होती है, उस के अनुसार खुद को ऐडजस्ट करने की कोशिश करें.
इस में आप अपने पार्टनर से भी फुल सपोर्ट मांगें ताकि आप को शुरुआत से ही चीजों को सम?ाने व उन में तालमेल बैठाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े. जब आप उन्हें दिल से अपना मान लेंगी, उन के लिए हर बैस्ट करने की कोशिश करेंगी तो यकीन मानिए आप को घर व वर्क लाइफ में बैलेंस बैठाने में जरा भी दिक्कत नहीं होगी.
औफिस में ज्यादा देर रुक कर काम न करें शादी हुई है तो आप को घर पर ज्यादा समय तो देना ही पड़ेगा, लेकिन इस का यह मतलब नहीं कि आप औफिस को प्राथमिकता देना छोड़ दें. बस आप शुरुआत में औफिस में बात कर लें कि मैं अभी कुछ समय औफिस टाइम से ज्यादा औफिस को टाइम नहीं दे पाऊंगी. लेकिन मैं औफिस हौर्स में अपने काम को फुल प्राथमिकता दूंगी.इस से आप का बौस आप की बात को जरूर सम?ोगा और इस से आप को घर व औफिस के बीच तालमेल बैठाने में भी आसानी होगी वरना अगर आप शादी से पहले की तरह ही औफिस में रुकरुक कर काम करती रहीं, तो न तो घर वाले आप को सम?ा पाएंगे और न ही आप उन्हें, तो आप को उन से तालमेल बैठाने में काफी दिक्कत हो सकती है. इसलिए शादी के बाद थोड़े दिनों के लिए औफिस को औफिस में ही छोड़ कर आने में सम?ादारी है. तभी आप अपने नए रिश्तों में मधुरता बैठा पाएंगी, वरना इस काम में देरी आप पर बाद में काफी भारी पड़ सकती है.
लेट नाइट शिफ्ट अवौइड करेंहो सकता है कि आप ऐसी कंपनी में जौब करती हों, जहां आप की शिफ्ट्स में ड्यूटी लगती हो और शादी से पहले आप ने यह बात अपने इनलौज को भी बता दी हो, तभी रिश्ते की बात आगे बढ़ी हो, फिर भी आप को शुरुआत में यह बात सम?ानी होगी कि चाहे आप का पार्टनर, आप के इनलौज कितने भी अच्छे क्यों न हों, लेकिन शुरुआत में आप का लेट नाइट घर आना उन्हें अखरेगा जरूर.इसलिए बौस या फिर अपने टीम लीड से बात कर के पहले से ही उन्हें सम?ा दें कि मेरी अभीअभी शादी हुई है, इसलिए मु?ो थोड़ा टाइम घर व औफिस में बैलेंस बैठाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है. लेकिन अगर मैं शुरुआत में थोड़े दिन औफिस में लेट नाइट शिफ्ट अवौइड करूं तो इस से मु?ो अपने परिवार को ज्यादा व अच्छे से सम?ाने में आसानी हो पाएगी, जिस से आगे चीजों में तालमेल बैठाना थोड़ा आसान हो जाएगा.
वर्क एरिया की गौसिप को घर न लाएं चाहे आप का पार्टनर कितना भी अच्छा हो, फैमिली काफी सपोर्ट करती हो, फिर भी आप को इस बात को सम?ाना होगा कि यह आप की मौम का घर नहीं है, जहां आप घर पहुंचते ही अपने औफिस की बातें करना शुरू कर दें.औफिस से आते ही बस कभी कुलीग की बात, तो कभी आप के बौस ने आज यहयह टास्क दिया, आज हम ने औफिस में यह मस्ती की, कल का यह प्लान है बगैराबगैरा. ऐसी बातों से अकसर थोड़े समय में ही पार्टनर व घर के लोग ऊबने लगते हैं. उन्हें लगता है कि आप के पास सिर्फ और सिर्फ औफिस के बारे में बात करने का समय है जबकि आप परिवार के साथ अच्छा तालमेल बैठाने के लिए औफिस से आ कर उन के साथ चाय पर आप का आज का दिन कैसा गया, कुछ नई चीजों के बारे में उन से जान सकती हैं.
इस से आप अपने परिवार वालों के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पैंड कर पाएंगी और इस से आप की फैमिली व पार्टनर को भी अच्छा लगेगा कि आप उन के साथ घुलनेमिलने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि रिश्तों में मिठास व अपनापन दोनों तरफ से होना चाहिए न कि ऐफर्ट सिर्फ एक तरफ से.परिवार के साथ वक्त बिताएं अभी आप न्यूली वैड हैं तो पार्टनर व फैमिली के साथ मस्ती, आउटिंग भरे पल तो बनते ही हैं क्योंकि शादी के शुरुआती दिन ही ताउम्र याद आते हैं वरना बाद में इंसान घरपरिवार की जिम्मेदारियों में उल?ा कर रह जाता है.
ऐसे में आप शादी के शुरुआती दिनों में औफिस से बीचबीच में लीव ले कर कभी फैमिली के साथ डिनर प्लान करें, तो कभी बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाएं, तो कभी मूवी देखने जाएं.इस से नए रिश्तों को सम?ाने के साथसाथ आप को अपने पार्टनर के साथ भी टाइम स्पैंड करने का मौका मिल जाएगा और जब भी फैमिली आप के साथ टाइम स्पैंड करने की बात कहे तो मना न कहें, बल्कि चीजों को मैनेज करना सीखें. इस से जब आप परिवार की बातों का मान रखेंगी तो परिवार वाले भी आप की हर बात का मान रखेंगे. लेकिन ये सब ऐफर्ट आप को शुरुआत में ही करने पड़ेंगे.
तभी दोनों तरफ से अच्छी सम?ा विकसित होगी. सैलरी या पोजिशन की डींगें न हांकेंहो सकता है कि आप की सैलरी आप के पार्टनर से ज्यादा हो या फिर आप की कंपनी में पोजिशन काफी अच्छी हो, लेकिन इस का यह मतलब बिलकुल नहीं कि आप अपने पार्टनर के सामने या फिर हमेशा घर में अपनी सैलरी या पोजिशन की ही डींगें हांकती रहें. इस से सिर्फ और सिर्फ आप अपनों को नीचा ही दिखाएंगी.इस से अच्छा यह है कि आप दूसरों को सम?ों और सब का सम्मान करें वरना आप की यह हरकत शुरुआत में ही रिश्तों में खटास पैदा करने का काम करेगी. इसलिए अगर आप शादी के बाद औफिस व घर में तालमेल बैठा कर चलना चाहती हैं तो सम?ादारी से काम लें. वरना एक बार रिश्तों में पैदा हुई कड़वाहट ताउम्र रिश्तों में घुल कर रह जाती है, जिस से बचना काफी हद तक आप के अपने हाथ में है.