बंगलादेश की विवादित लेखिका तस्लीमा नसरीन का मानना है कि जब भी वे यह कहती हैं कि प्यार में उम्र कोई माने नहीं रखती तो इस का अर्थ यह निकाला जाता है कि वे 60 वर्ष के बुजुर्ग और 20 वर्षीय लड़की के बीच प्रेमप्रसंग की बात को जायज ठहरा रही हैं, जबकि उन के इस कथन को दूसरे माने के साथ भी समझा जा सकता है जिस की ओर कभी किसी का ध्यान ही नहीं जाता, यानी प्यार जब होता है तो उस समय उम्र का हिसाबकिताब नहीं लगाया जाता है. सच यह है कि प्यार सोचसमझ कर शायद ही कभी किया जाता हो. बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के धोवनघाट निवासी, 77 साल के प्रवासी भारतीय शत्रुघ्न प्रसाद सिंह कोलकाता से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद जरमनी में नौकरी की और वहीं हैम्बर्ग क्रोनेनबर्ग में बस गए. कई वर्षों तक नौकरी करने के बाद वे कुछ साल पहले रिटायर हो गए. इसी बीच उन की पत्नी की मृत्यु हो गई.
पत्नी के गुजर जाने के सदमे और अकेलेपन से निकलने की कोशिश में फेसबुक के जरिए उन की दोस्ती जरमनी की 75 वर्षीय इडलटड्र हबीब से हुई. इडलटड्र हैमबर्ग की रहने वाली हैं. उन के पति की मृत्यु हो चुकी थी. फेसबुक पर हुई दोस्ती धीरेधीरे प्यार में बदल गई और फिर उन दोनों ने साथ जिंदगी गुजारने का फैसला कर लिया. फिल्म अभिनेता व अभिनेत्रयों की जिंदगियों पर गौर करें तो ऐसे रिश्तों की भरमार है और उन का आज तक का सफल वैवाहिक जीवन दर्शाता है कि प्यार के लिए आपसी सामंजस्य, समझदारी, समर्पण व सम्मान जरूरी है न कि उम्र.