सवाल
मैं 25 साल का हूं. मेरी शादी हो चुकी है और 2 बच्चे भी हैं. मुझे बीवी के साथ हमबिस्तरी करने में मजा नहीं आता. फोरप्ले करने में भी मजा नहीं आता. ऐसा क्यों है? मुझे हमबिस्तरी करने का मन क्यों नहीं करता है? इस बारे में बताएं?

जवाब
अगर आप का मन हमबिस्तरी करने के लिए नहीं करता, तो कोई बात नहीं. शराफत से बगैर हमबिस्तरी किए जिंदगी बिताते रहें. 2 बच्चे होने के बाद बीवी को भी इस की खास जरूरत नहीं होगी. लिहाजा, इस बारे में दिमाग न खपाएं. एक अरसे बाद अगर हमबिस्तरी की इच्छा हो, तो बीवी आप के पास है ही.

ये भी पढ़ें...

कौंट्रासेप्टिव सैक्सुअल : आनंद की चाबी

‘‘नहीं, आज नहीं,’’ अजय ने जैसे ही भारती को अपने करीब खींचने की कोशिश की, भारती ने झट से उसे पीछे धकेल दिया.

‘‘यह क्या है? कुछ समय से देख रहा हूं कि जब भी मैं तुम्हारे पास आना चाहता हूं, तुम कोई न कोई बहाना बना कर दूर भागती हो. क्या अब मुझ में दिलचस्पी खत्म हो गई है?’’ अजय ने क्रोधित स्वर में पूछा.

‘‘मुझे डर लगता है,’’ भारती ने उत्तर दिया.

‘‘2 बच्चे हो गए, अब किस बात का डर लगता है?’’ अजय हैरान था.

‘‘इसीलिए तो डर लगता है कि कहीं फिर से प्रैग्नैंट न हो जाऊं. तुम से कहा था कि मैं औपरेशन करा लेती हूं, पर तुम माने नहीं. तुम गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते, इसलिए मैं किसी किस्म का रिस्क नहीं लेना चाहती हूं.’’

भारती की बात सुन कर अजय दुविधा में पड़ गया कि पत्नी कह तो ठीक रही है, लेकिन वह भी क्या करे? उसे कंडोम का इस्तेमाल करना पसंद नहीं था. उसे लगता था कि इस से सहवास का मजा बिगड़ जाता है, जबकि भारती को लगता था कि अगर वे कोई कौंट्रासेप्टिव इस्तेमाल कर लेंगे तो यौन संबंधों का वह पूरापूरा आनंद उठा सकेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...