वेलेंटाइन वीक शुरू होने ही वाला है, कपल्स इस दिन को मनाने के लिए नये नये तरीके भी खोज रहे हैं, हालांकि आप वेलेंटाइन-डे को हमेशा प्यार और रोमांस से ही जोड़ते हैं, क्योंकि बात जब प्यार की होती है तो हमारा मन रोमांस की ओर खिंचा चला जाता है, ये खिंचाव और ये एहसास वेलेंटाइन-डे के साथ और भी बढ़ता चला जाता है, हमें ये समझने की जरूरत है कि हमारे लिए जितना जरूरी प्यार होता है, उसका दायरा भी उतना ही बड़ा होता है, आप जितना बांटते हैं प्यार उतना ही ज्यादा बढ़ता है, प्यार का मतलब सिर्फ प्रेमी प्रेमिका के बीचे के प्यार को नहीं समझा जा सकता, प्यार के कई पहलू हैं, आप इस दिन को अपने प्रेमी या प्रेमिका के अलावा उन लोगों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं जो आपकी जिंदगी में सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, अब समय हो चुका है अपना नजरिया बदलने का, आप इस दिन को अपने खास लोगों के साथ मनाइए, जिससे आपका दिन यादगार बन जाए,
1. मनाएं दोस्ती का जश्न- अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं भी तो आप वेलेंटाइन-डे के दिन अपने दोस्तों के साथ अपनी दोस्ती का जश्न मना सकते हैं, आप इस दिन उनके साथ क्या कर सकते हैं, इसकी योजना बनाएं, ये तरीका ना सिर्फ आपको आपके दोस्तों के साथ समय बिताने का मजेदार तरीका है बल्कि आप एक अच्छी और पुराानी यादें भी ताज़ा कर पाएंगे, ऐसा करने से आपको एक फायदा ये भी होगा कि आप तनाव से बाहर आ पाएंगे साथ ही आपको बातचीत करने का मौका भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- वर्कप्लेस को ऐसे बनाएं खास
2. पहला प्यार है परिवार- वेलेंटाइन-डे के दिन परिवार के साथ समय बिताना उतना ही मजेदार हो सकता है, जितना मजेदार दोस्तों के साथ समय बिताने का होगा, हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि परिवार ही हम सब की जिंदगी का पहला प्यार होता है, परिवार साथ है तो कोई भी परेशानी बड़ी नहीं हो सकती, परिवार का हर वो मेम्बर हमारी जिंदगी में जरूरी होता है जिससे हमारा सबसे ज्यादा जुड़ाव होता है, हम जैसे जैसे बड़े होते जाते हैं, हमारा रिश्ता हमारे परिवार से और भी गहरा होता चला जाता है, इस लिए परिवार के साथ सेलिब्रेशन का इससे अच्छा कोई और दिन हो ही नहीं सकता.
3. अनाथ बच्चों को दें प्यार की सौगात- ये सबसे खूबसूरत एहसास होता है जब आप उन बच्चों के बीच में जाते हैं, जिनका पासे कोई रिश्ता तो नहीं होता लेकिन उनकी आँखों प्यार और लगाव की तरस और चाह जरुर होती है, आप उनके लिए इस दिन कुछ खास कीजिये, बच्चों के बीच उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाएं, उन्हें गिफ्ट और चोकलेट दें, जिससे उनके चेहरे पर आपकी वजह से मुस्कुराहट आ सके,
4. अपने रिश्ते को भी दें समय- हम ऐसा नहीं कह रहे कि आप इस खास दिन में उस इंसान को शामिल ही ना करें, जिससे आपका दिल का रिश्ता हो, एक प्यार और एहसास जुड़ा हो जिसके साथ आप हमेशा खुस रहना चाहते हों, इस दिन आप दुनिया के किसी भी कोने में हों, अपने पार्टनर को उनके पास होने का एहसास दिलाएं, आप उन्हें एहसास दिलाएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और वेलेंटाइन-डे को उनके लिए हमेशा के लिए यादगार बना सकें.
5. घर के बुजुर्गों को दें प्यार की झप्पी-आपके जीवन में प्यारे बुजुर्गों के लिए कुछ करने या जादू की झप्पी देने का इससे बेहतर और कोई समय नहीं है, उन्हें पता है कि आपके जीवन में उनकी कितनी अहमियत है, उनको उनकी पसंद का कोई गिफ्ट करें या उनकी पसंद की कुछ डिश बनाएं, उनके चेहरे की मुस्कुराहट आपको हमेशा एनर्जेटिक रखेगी.
ये भी पढ़ें- रिश्ते पर भारी न पड़ जाएं राजनीतिक मतभेद
शायद ही कोई ऐसा हो जो प्यार के खूबसूरत एहसास से गुजरा ना हो, काफी लोग ऐसे हैं जिनकी लाइफ में कोई स्पेशल शख्स तो नहीं होता, लेकिन वो इस इस दिन मायूस भी नहीं होते, क्योंकि उनसके पास प्यार का ये दिन मनाने के कई कारण होते हैं, वो कारण हैं दोस्त और फैमली, जिससे ये दिन भी यादगार बन जाता है, क्यंकि प्यार का नाम छोटा है लेकिन इसकी परिभाषा के मायने कई हैं,