आजकल ज्यादातर कपल्स वर्किंग हैं. ऐसे में भागदौड़ भरी लाइफ में काम व स्ट्रैस की वजह से उन के बीच छोटीछोटी बातों को ले कर अनबन हो ही जाती है. अगर इन विवादों को साथ मिल कर दूर कर लिया जाए तो लाइफ आसान बन सकती है.
आप भी छोटीछोटी बातों पर ध्यान दे कर एक स्मार्ट पार्टनर बन सकते हैं और अपने साथी को खुशियों भरा उपहार दे सकते हैं.
पसंद नापसंद का रखें ध्यान
प्यार भरे संबंधों के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अपने साथी की पसंदनापसंद का ध्यान रखें. अगर उसे आप की कोई बात अच्छी नहीं लगती है तो उसे बदलने की कोशिश करें. इसी तरह से इस बात का भी खयाल रखें कि कौनकौन सी बातें हैं जो आप के साथी को अच्छी लगती हैं और जो आप के जीवनसाथी के चेहरे पर मुसकान ला सकती हैं. अगर आप के साथी को आप का फुजूलखर्च करना अच्छा नहीं लगता है, तो कोशिश करें कि बेवजह की चीजों में पैसे बरबाद न करें. अगर किसी चीज के लिए आप को मना कर दिया है तो उस के लिए जिद न करें, बल्कि यह समझने की कोशिश करें कि आप के साथी ने आप की भलाई के लिए ही मना किया है.
एक दूसरे को स्पेस दें
शादी से पहले भले ही आप का ऐक्स्ट्रा केयरिंग नेचर आप के पार्टनर को अच्छा लगता हो लेकिन शादी के बाद ऐक्स्ट्रा केयरिंग नेचर आप दोनों के बीच मनमुटाव का कारण भी बन सकता है. इसलिए एकदूसरे को स्पेस दें. हर बात के लिए पूछताछ न करें बल्कि भरोसा करना सीखें. एकदूसरे के निर्णयों का सम्मान करें.