सुभाष और स्नेहा की शादी को हुए 8 साल बीत गए. लेकिन उन की जिंदगी में कई बार ऐसे अवसर आए, जब दोनों ने एकदूसरे को अचानक उपहार दे कर चौंका दिया. वे दिन उन्हें हमेशा याद आते हैं. सुभाष को याद आता है वह दिन, जब उस के पास अपने एक रिश्तेदार की शादी में पहनने के लिए ड्रैस खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. निराश हो कर सुभाष ने पुरानी ड्रैस पहनने का ही मूड बना लिया था. लेकिन जब शादी का दिन आया तो अचानक स्नेहा ने अपने जमा पैसों से उस के लिए कपड़े खरीद कर दिए. यह सुभाष के लिए बहुत सरप्राइजिंग था. उसे याद कर आज भी उस की आंखों में आंसू आ जाते हैं. ऐसे सरप्राइज गिफ्ट आपसी प्यार बढ़ाते हैं. गिफ्ट देने और लेने वालों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है और संबंध अधिक पुख्ता हो जाते हैं.

गिफ्ट का आदानप्रदान

गिफ्ट का आदानप्रदान हमारे जीवन में खुशियां लाने और रिश्ते को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभाता है. गिफ्ट एकदूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और भावना प्रदर्शित करता है. उस पर भी अगर सरप्राइज गिफ्ट मिले तो क्या कहना, क्योंकि इस से व्यक्ति को अपूर्व सुख मिलता है. रंगमंच से जुड़ी मंजुला बहादुर कहती हैं, ‘‘मेरे पति ने हमेशा सरप्राइज गिफ्ट ही दिया है, जिस की अहमियत मेरे लिए बहुत है. इस से उन का मेरे प्रति लगाव पता चलता है.’’ यदि आप के पति आप को सरप्राइज गिफ्ट देते हैं तो इस में कोई शक नहीं कि वे आप को दिल की गहराइयों से चाहते हैं. बिजनैस वूमन लीना कहती हैं, ‘‘शादी की पहली सालगिरह पर जब मेरे पति ने मुझे ज्वैलरी की दुकान पर ले जा कर एक सोने का ब्रैसलेट खरीद कर दिया, जिस का और्डर उन्होंने पहले से दे रखा था, तो मैं चौंक गई. मेरा मानना है कि सरप्राइज गिफ्ट से आप अपने रूठे पार्टनर को मना सकते हैं. अगर कोई गलतफहमी पार्टनर के बारे में हो, तो उसे सुधार सकते हैं.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...