Freak Matching : आजकल सोशल मीडिया पर अपनी फ्रीक मैचिंग ढूंढ़ने की एक होड़ सी लगी है. अब हम पहले आप को बता दे कि आखिर यह फ्रीक मैचिंग है क्या?

सिंगर टीनाशे का गाना ‘नेस्टी’ इस गाने की एक लाइन ‘क्या कोई मेरी फ्रीक से मेल खाने वाला है…’ ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था। बता दें, अभी हाल ही में रिलीज हुआ यह गाना 37 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं, टीनाशे ने खुद भी इस ट्रैंड को बढ़ावा देने का काम किया है.

दरअसल, फ्रीक पार्टनर की तलाश करना अब आम हो गया है. लोग डेटिंग कर रहें हैं और अपनी फ्रीक से मैच करता हुआ पार्टनर मैच कर रहे हैं. जिन के शौक, आदतें, विचार, पैशन सब कुछ मैच करता हो यानि कि यहां लोग अपनी कार्बन कौपी तलाश करते हैं. जैसेकि अगर मुझे घूमना पसंद है तो मेरे पार्टनर को भी हो. अगर मुझे छुट्टी वाले दिन सोना पसंद है तोई मेरे पार्टनर को भी वही पसंद हो, उसे भी मेरी तरह गेम खेलने का शौक हो, ऐसा पार्टनर जो मेरी हर इच्छा समझ सके. मेरी जरूरतों और आदतों को मैच कर सके.

लेकिन सवाल यह है कि ऐसा पार्टनर आखिर मिलता कहां है? इस की तलाश में कहीं आप बूढ़े न हो जाना?

क्या आप के भाईबहनों से आप की सारी आदतें मिलती हैं, नहीं न? क्या आप के दोस्तों से आप के सारे पैशन मैच करते हैं, नहीं न? तो फिर आप ने एक गाना सुन कर ऐसा कैसे समझ लिया कि आप को अपनी सो कौल्ड फ्रीक से मैच करता हुआ पार्टनर मिल जाएगा? और अगर नहीं मिला तब क्या करेंगे?
कितना इंतजार करेंगे ऐसे पार्टनर के लिए, कुछ सोचा है?

अगर नहीं सोचा है, तो सोचें? लाइफ पार्टनर फ्रीक से मैच करता हुआ नहीं बल्कि आप के हर सुखदुख में साथ निभाने वाला होना चाहिए। वह नहीं जिस की आदतें आप से मैच करें बल्कि वह हो जो आप की अच्छीबुरी सभी आदतों के साथ निभा सके.

वह आप के सुखदुख में आप के साथ हरदम खड़े होने का जज्बा रखता हो. सोशल मीडिया पर फोटो तो हर कोई खिंचवा लेता है लेकिन मुसीबत के समय साथ खड़े रहना हर किसी के बस का नहीं.

इसलिए पार्टनर ढूंढ़ना कोई फन गेम नहीं है बल्कि इस पर आप की पूरी लाइफ टिकी है. इसलिए सोचसमझ कर ही किसी को चुनें.

कैसा हो लाइफ पार्टनर

जीवनसाथी का स्टेटस नहीं, कैसा इंसान है यह देखें। आप के साथी के पास कितना पैसा है, वह कितने अमीर खानदान से है, यह सब चीजें एक वक्त पर जा कर बेमानी हो जाती हैं. मान लें उस के पास पैसा है लेकिन वह इंसान ही अच्छा नहीं है तब आप क्या करेंगे? पैसा तो जीवन में फिर भी कमाया जा सकता है लेकिन अगर एक बार इंसान का चुनाव गलत हो गया तो पूरी जिंदगी नर्क बन जाएगी. अच्छा इंसान वह है जो विनम्र हो और किसी भी परिस्थिति का सामना करने के तैयार रहे.

हर किसी की रिस्पैक्ट करता हो

कुछ लोगों की आदत होती है वे किसी को, कहीं भी नीचे दिखाने की आदत से बाज नहीं आते हैं. इन्हें खुद पर इतना घमंड होता है कि ये सब को अपने पैर की जूती समझते हैं और वैसा ही व्यवहार ये अपने जीवनसाथी से भी करते हैं. इसलिए जीवनसाथी उसे बनाएं जो आप की दिल से इज्जत करता हो.

निभाने आता हो

जीवनसाथी वही सही होता है जो हर जगह पूरी शिद्दत से साथ निभाता हो. अब आप खुद ही सोचिए कि जब वह अपने कर्तव्य को ले कर इतना सजग है तो वह आप का साथ किस तरह से निभाएगा.

स्वभाव का अच्छा और खुशमिजाज हो

जिन लोगों का दिल बड़ा होता है, वे छोटीछोटी बातों में नाराज नहीं होते. अकसर कूल रहते हैं और अपने आसपास वालों का दिल भी लगाए रहते हैं। ऐसे लोग जहां भी होते हैं, वहां हंसीखुशी का माहौल बना रहता है. अगर आप का साथी भी ऐसा ही है, जिस की कंपनी हर किसी को पंसद आती है, जो मिलनसार है और पूरी तरह से खुशमिजाज है तो आप को वह हमेशा खुश रखेगा। अगर आप किसी बात से दुखी भी होंगी तो उस के साथ होने पर बहुत जल्दी नौर्मल हो जाएंगी और खुद को हर पल ऐंजौय करते हुए पाएंगी.

तेरी सूरत पर नहीं, हम तो तेरी सादगी पर मरते हैं

जीवनसाथी का चुनाव करते समय उस के लुक पर न जाएं बल्कि उस में और कितने गुण हैं उस पर ध्यान दें. अगर वह मन का साफ, दयालु, हर किसी की मदद करने वाला, मेहनती इंसान है लेकिन देखने में नौर्मल है तो कोई बात नहीं, जीवन बिताने के लिए उस के लुक नहीं बाकी के गुण काम आएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...