अमृता प्रीतम ऐसी पहली साहित्यकार हैं जिन के साहित्य से ज्यादा उन से जुड़े प्रेमप्रसंग पढ़े जाते हैं. आज का युवा यह जान कर हैरत में पड़ सकता है कि घोषित तौर पर लिविंग टूगैदर का चलन दरअसल में अमृता प्रीतम ने ही शुरू किया था जो अपने एक प्रेमी इमरोज के साथ 40 साल एक छत के नीचे रहीं.

लेकिन वे अपने ही दौर के अपने ही जितने मशहूर गजलकार साहिर लुधियानवी से भी प्यार करती थीं और इस के भी और पहले वे अपने शादीशुदा कारोबारी पति प्रीतम सिंह से प्यार करती थीं इसीलिए उन्होंने अपना तखल्लुस यानी उपनाम प्रीतम कभी हटाया नहीं वरना तो शादी के पहले उन का नाम अमृता कौर हुआ करता था. प्रीतम से उन्हें 2 बच्चे भी हुए थे, लेकिन तलाक के बाद लोग इमरोज जो पेशे से चित्रकार थे को ही उन का पति समझते थे. प्रीतम का रोल तो तलाक के साथ ही खत्म हो गया था.

कहने का मतलब यह नहीं कि अमृता प्रीतम नाम की साहित्यकार जिन्हें अपनी रचनाओं के लिए ढेरों छोटेबड़े  पुरस्कार और सम्मान देशविदेश से मिले ने प्यार और व्यभिचार में फर्क ही खत्म कर दिया था बल्कि सच तो यह है कि उन्होंने प्यार के असल माने उस दौर में समझए थे जब किसी तलाकशुदा या शादीशुदा और विवाहित महिला का प्यार करना पाप और किसी अविवाहिता का प्यार में पढ़ना चरित्रहीनता अपराध, नादानी, बहकना या गलती समझ जाता था.

आज का युवा अमूमन अमृता इमरोज और साहिर जैसा ही प्यार कर रहा है जिस में घर और समाज के दखल के लिए कोई स्पेस ही न हो और प्यार में हमेशा बंधे रहने की कसमेंरस्में यानी वर्जनाएं भी न हों. 2019 में अमृता प्रीतम की जन्मशताब्दी पर गूगल पर सब से ज्यादा उन के प्रेमप्रसंग सर्च किए गए थे. इन में भी युवाओं की खासी तादाद थी जिस के मद्देनजर कहा जा सकता है कि उन में से अधिकांश इस ट्राइऐंगुलर में अपनी किसी परेशानी का हल ढूंढ़ रहे थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...