आज देश के किसी भी कोने में जा कर देखा जाए तो महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं दिखाई पड़तीं. कोई घर में शोषण का शिकार हो रही है तो कोई बाहर. हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में सेना के अधिकारी अपनी गर्लफ्रैंड के साथ पिकनिक मनाने आ गए तो 5-6 बदमाशों ने उन की एक महिला मित्र को बंधक बना कर आर्मी अफसर से ₹10 लाख फिरौती की रकम मांगी व महिला के साथ रेप भी किया.
मौके पर पुलिस के पहुंचने पर युवती को छोड़ बदमाश वहां से भाग निकले लेकिन सवाल छोड़ गए कि युवती सुरक्षित कहां हैं? रेप की बढ़ती वरदातों के चलते आज समय की मांग है कि महिलाएं खुद को सुरक्षित रखने के गुण सीखें क्योंकि परेशानी आने पर सरकार और प्रशासन साथ नहीं होता. उस वक्त आप की सूझबूझ व हिम्मत ही आप को बचा सकती है इसलिए जरूरी है कि अपनी समझदारी व कुछ सैफ्टी टूल्स हमेशा अपने पास रखें.
हमेशा रखें सैफ्टी टूल्स
सैफ्टी टूल्स में आप अपने पास इलैक्ट्रिक शौक गन हमेशा अपने पर्स में रखें. यह एक पोर्टेबल गन है. अगर इसे स्किन पर टच किया जाए तो बिजली का झटका लगता है. इसी तरह एक इलेक्ट्रौनिक रौड भी आती है जिसे आप फोल्ड कर के अपने पर्स में रख सकती हैं.
पेपर स्प्रे बोतल भी अपने पर्स में रखें. यदि इस का प्रयोग करती हैं तो हमलावर तिलमिला जाएगा क्योंकि इस में से निकलने वाला स्प्रै इतना तेज होता है कि जलन होने लगती है और यदि आंखों में लग जाए तो आंखें खोलनी मुश्किल हो जाती हैं.
सैफ्टी अलार्म भी बहुत काम की चीज है. इस के बटन दबाने से बहुत तेज सायरन की आवाज आती है जिसे सुन कोई न कोई आप की मदद करने आ सकता है.
सैफ्टी टिप्स
जब भी आप औफिस से निकलें अपने घर वालों को बताएं और जो भी कैब या वाहन में सवारी कर रही हैं उस की नंबर प्लेट की फोटो और लोकेशन भी साझा करें.
जब किसी पर संदेह हो
- किसी प्रकार का संदेह होने पर वूमन सेल या 100 नंबर पर कौल करें.
- औफिस में यदि किसी कर्मी का व्यवहार आप को अटपटा लगे तो मैनेजमेंट को बताएं व अपने किसी भरोसेमंद दोस्त को अवश्य बताएं.
- सैफ्टी ऐप अपने फोन में डाउनलोड रखें व जीपीएस हमेशा औन रखें.किसी नजदीकी पुलिस थाने का नंबर इमरजैंसी डायल में रखें.
- अगर ड्राइवर आप को गलत रास्ते से ले जा रहा है तो उसे टोके नहीं, अपने दुप्पटे को उस के गले में फंसा दें व मदद के लिए चिल्लाएं.
- कई बार इस तरह के टूल्स शातिर क्रिमिनल के सामने धरे के धरे रह जाते हैं लेकिन ऐसे टूल्स आप को आत्मरक्षा के लिए हिम्मत जरूर देते हैं व आप का मनोबल बढ़ाते हैं किसी भी गंभीर परस्थिति में खुद को कमजोर न समझते हुए ऐसी जगह से भाग निकलने की जुगत लगाएं .
- आप किसी भी उम्र में हों आप को फाइट के कुछ गुण आने अति आवश्यक हैं इसलिए अपने बचाव के लिए आत्मरक्षा के गुण जरूर सीखें.
- यदि आप किसी के साथ गलत होते हुए देख रही हैं तो पुलिस को सूचित करें. सुनसान गलियों की जगह मैन रोड से जाएं.