सिर्फ पैसा होना ही काफी नही है, संभाल कर सुरक्षित रखना भी बहुत माने रखता है. खासकर जब बात महिलाओं की आती है हम यही सोचते हैं कि महिलाएं रुपए वैसे ही खर्च कर देती हैं. कभी शौपिंग में, कभी घरपरिवार के लिए सामान लेने में तो कभी बच्चों की फरमाइशें पूरी करने में. उन्हें रुपए बचाना और उसे सुरक्षित रखना नहीं आता. मगर आज की महिलाएं बचत करने लगी हैं.
वैसे तो घरेलू महिलाएं शुरू से ही कहीं न कहीं रुपए छिपा कर रखती रही हैं. कभी आटे के डब्बे में, कभी दालचावल के डब्बे में तो कभी किचन में किसी और जगह. मगर ऐसी कौन सी जगह हो सकती है जहां लोगों का ध्यान भी नहीं जाए और सालोंसाल आप सिर्फ रुपए ही नहीं बल्कि गहने भी छिपा कर रख सकें…
यकीनन ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां आप अपना सीक्रेट लौकर बना सकती हैं. बहुत सी महिलाओं के पास केवल रुपए ही नहीं बल्कि गहने भी होते हैं और उन्हें रोजरोज लौकर में जा कर रखना नहीं चाहतीं या उन गहनों को पहनती भी नहीं हैं लेकिन इन्वैस्टमेंट के खयाल से उन्हें कहीं छिपा कर रख देना चाहती हैं. इस के लिए आप अपने घर में ही कई जगह तलाश सकती हैं और कई तरह से उन्हें छिपा सकती हैं. मसलन आप कुछ ऐसा करें जिस बारे में लोगों ने कभी किसी ने सोचा भी न हो।
*हैवी कपड़ों का लें सहारा*
मान लीजिए, आप के पास कोई हैवी लहंगा या प्लाजो है जिस पर बहुत काम किया हुआ है और जो बहुत भारी है. आप उसे कभीकभार पहनती हैं. उस पर इतना काम किया हुआ है और इतने स्टोन्स, पर्ल्स और सीक्वैंस लगाए हुए हैं कि आप उस के अंदर कितने भी गहने या नोट रख दें किसी को एहसास ही नहीं होगा. ऐसे में आप उस की अंदरूनी सतह पर एक बड़ा सा सीक्रेट पौकेट बना कर उस में अपने गहने छिपा कर रख दें.
लहंगे के अलावा इस तरह के दूसरे हैवी कपड़ों में भी गहने और रुपए छिपा कर आप उसे दूसरे कपड़ों के साथ सब से निचले हिस्से में नीचे रख दीजिए ताकि आप को यह ध्यान भी रहे कि इस में ही वह सामान रखा हुआ है और साथ ही दूसरों को समझ में नहीं आए कि इन कपड़ों की भीड़ में इस तरह से छिपा कर गहने और रुपए भी रखे जा सकते हैं.
*खुद करें सिलाई*
अगर आप ने लाखों रुपए की बचत की है और आप उन्हें न सिर्फ चोरों से बल्कि अपने घर वालों से भी बचा कर और छिपा कर रखना चाहती हैं तो इस तरह से आप अपनी बचत सुरक्षित रख सकती है. इस में एक बात सोचने वाली है कि वह सीक्रेट पौकेट आप दर्जी से सिलवाएं या खुद ही घर में अपने हाथों से सी लें। बेहतर होगा कई आप इसे खुद ही अपने हाथों से सिल लें ताकि किसी को कानों कान खबर भी नहीं हो.
दोपहर के समय आप को इतना टाइम जरूर मिल जाएगा कि आप चुपचाप अपने कमरे में बैठ कर सिलाईकढ़ाई का काम कर सकती हैं. आप सुईधागा ले कर एक सही साइज का पौकेट बनाएं और उसे अंदरूनी सतह में सिल दें. ऊपर की तरफ भी खुला न रखें बल्कि चारों तरफ से उसको बंद कर दें. अगर आप को अपनी रकम ज्यादा सुरक्षित रखनी है तो आप ऐसा भी कर सकती हैं कि उस पौकेट के ऊपर लेस आदि से कुछ डिजाइन वगैरह बना दें. ताकि सामने वाले को कभी सपने में भी समझ में न आए कि इस के अंदर कुछ कीमती सामान रखा हो सकता है.
*किताबों में भी छिपाए जा सकते हैं रुपए*
आप अपने गहने या रुपयों को छिपाने के लिए किताबों का सहारा भी ले सकती हैं. किसी अच्छी और मोटी किताब के ऊपर एक मजबूत और मोटा डिजाइनर कवर लगाएं और उस कवर को चारों तरफ से अच्छी तरह से पैक कर दें. अब उस कवर के अंदर आप आराम से रुपए रख सकती हैं. रुपए रखने के बाद कवर को गम से अच्छे से चिपका दें. उसी तरह का कवर 2-4 दूसरी किताबों पर भी लगाएं ताकि किसी को शक न हो या किसी का उस खास किताब पर ध्यान न जाए. अपनी पहचान के लिए उस किताब पर स्केच पेन से कोई निशान लगा दें. फिर इस किताब को अपनी अलमारी में दूसरी किताबों के अंदर सबसे अंत में मतलब सबसे नीचे रखिए ताकि आपको याद भी रहे लेकिन घर में किसी और का ध्यान नहीं जाएगा.
आप की अलमारी में से कोई अगर 1-2 किताबें लेने आएं भी तो सब से अंतिम किताब को निकालने का झंझट नहीं करेगा. वैसे भी बाहरी इंसान तो सोच भी नहीं सकता कि किताब के अंदर भी आप के रुपए है.
*कुछ और तरीके*
- रुपए छिपाने का एक तरीका यह भी आजमा सकती हैं कि एक शोपीस वाला फ्लावर पौट लीजिए. उस फ्लावर पौट में सब से अंदर एक पौलिथीन में रुपए रख कर उस के ऊपर कुछ कागज या कपड़े वगैरह रखिए ताकि रुपए या गहने एकदम से सुरक्षित रहें. फिर उस के ऊपर कलरफुल पर्ल्स से सजी थोड़ी सी मिट्टी रख कर और ऊपर से शोपीस वाला पौधा लगा दीजिए जो नकली फूलों वाला छोटा सा पौधा होता है. अब कोई भी उस पौधे और पौट को देखेगा तो शोपीस और सजावट वाला पौधा ही समझेगा. कोई सोच भी नहीं सकता है कि उस के पौट के अंदर रुपए हो सकते हैं.
- आप चाहें तो अपने बैडरूम के अंदर वाले बैड के गद्दे में भी रुपए छिपा कर रख सकती हैं. लेकिन ऐसे ही गद्दे के नीचे रुपए रखने के बजाय बेहतर होगा कि आप गद्दे के कवर के अंदरूनी सतह में एक सीक्रेट पौकेट बनाएं और इस पौकेट में पैसा या गहना रखें. फिर उस पर कवर लगा दें ताकि वह पौकेट बाहर से दिखाई भी न दे और और आप ने सुरक्षित पैसा रखा है यह किसी को कानोंकान खबर भी न हो. कोई सोच भी न सके कि उस भारी गद्दे के कवर के अंदर पौकेट हो सकता है.
- आप अपने वैडिंग अलबम में भी पैसे छिपा कर रख सकती हैं. आप को करना बस इतना है की सब से अंत के हिस्से में 2 फोटो एक ही खाने में लगा दें और उन दोनों फोटो के बीच में रुपए छिपा कर रख लीजिए.
- आप किसी पुराने बौल को काट कर उस के अंदर गहने या रुपए रख सकती हैं. फिर उस को गोंद और लैस से कुछ ऐसे जोड़ कर ऊपर से सजा दीजिए ताकि बाहर से नजर ही नहीं आए कि इस बौल को कभी काटा गया. इसे डिजाइनर सा लुक दे कर ऐसे बच्चों की चीज जहां आप रखती हैं वहां रख सकती हैं.
वैसे भी जब बच्चे बड़े हो जाते हैं वह अपने पुराने छोटे बौल से कभी नहीं खेलते. आप उन का उपयोग कर सकती हैं. उन्हें अपनी अलमारी में भी कहीं इधरउधर रख दीजिए. उसे दूसरे ऐसे ही छोटेछोटे सामानों के साथ रखें ताकि कोई यह न सोचे कि इस में कुछ रखा हुआ है.
- आप सर्फ या इजी के नए डब्बे लीजिए और उन का सामान खाली कर दीजिए. डब्बे को खाली कर के उन में आप पौलिथीन में रुपए बांध कर रख दीजिए और उस डब्बे को बंद कर के बाथरूम में किसी कोने में रख दीजिए ताकि कोई सोच भी नहीं सके कि इस में रुपए हो सकते हैं.
- गरम कपड़े काफी भारी होते हैं. उन में बड़ेबड़े पौकेट भी होते हैं। आप कोई ऐसा ही सर्दियों का पुराना स्वेटर या कोट वगैरा ले सकती हैं. जैकेट भी ले सकती हैं जिसे आप अब पहनती नहीं हैं या वह छोटा हो चुका है. बच्चे का भी कोई ऐसा ऊनी कपड़ा ले सकती हैं जो छोटा हो चुका है और उस की तरफ देखा भी नहीं जाता. अब उस गरम कपड़े के अंदरूनी सतह में एक सीक्रेट पौकेट बनाएं और उस में गहने या पैसे रख कर उसे सी दीजिए. ऊपर से लैस या कुछ ऐसी चीज लगा दीजिए ताकि कोई यह न सोचे कि इस में कुछ है. अब उस जैकेट या कोट को अपने पुराने कपड़ों के बक्से में सब से अंदर डाल दीजिए या अपने कपड़ों की अलमारी में सब से कोने में अंदर की तरफ रख दीजिए ताकि किसी की नजर भी न पड़े.
- आप के घर में सजावट के लिए पेंटिंग्स वगैरा आते होंगे जिसे आप दीवार पर लगाती हैं. आप ऐसी ही एक बड़ी पेंटिंग लीजिए. उस के पीछे की तरफ एक ब्राउन पेपर लगा होता है. आप उस पेपर में छेद कीजिए. फिर उस में अपने काम के पैसे रख दीजिए और ऊपर से एक नया ब्राउन पेपर चिपका दीजिए. किसी को कभी समझ नहीं आएगा कि इस के अंदर कुछ सामान हो सकता है.
- आप बच्चों के टेडी बियर में भी सिलाई थोड़ी सी खोल कर उस के अंदर रुपए या पैसे आराम से रख सकती हैं. फिर ऊपर से सिलाई कर दीजिए और उस टेडी बियर को अपने ही रूम में कहीं किसी कोने में रख दें.