सिर्फ पैसा होना ही काफी नही है, संभाल कर सुरक्षित रखना भी बहुत माने रखता है. खासकर जब बात महिलाओं की आती है हम यही सोचते हैं कि महिलाएं रुपए वैसे ही खर्च कर देती हैं. कभी शौपिंग में, कभी घरपरिवार के लिए सामान लेने में तो कभी बच्चों की फरमाइशें पूरी करने में. उन्हें रुपए बचाना और उसे सुरक्षित रखना नहीं आता. मगर आज की महिलाएं बचत करने लगी हैं.
वैसे तो घरेलू महिलाएं शुरू से ही कहीं न कहीं रुपए छिपा कर रखती रही हैं. कभी आटे के डब्बे में, कभी दालचावल के डब्बे में तो कभी किचन में किसी और जगह. मगर ऐसी कौन सी जगह हो सकती है जहां लोगों का ध्यान भी नहीं जाए और सालोंसाल आप सिर्फ रुपए ही नहीं बल्कि गहने भी छिपा कर रख सकें...
यकीनन ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहां आप अपना सीक्रेट लौकर बना सकती हैं. बहुत सी महिलाओं के पास केवल रुपए ही नहीं बल्कि गहने भी होते हैं और उन्हें रोजरोज लौकर में जा कर रखना नहीं चाहतीं या उन गहनों को पहनती भी नहीं हैं लेकिन इन्वैस्टमेंट के खयाल से उन्हें कहीं छिपा कर रख देना चाहती हैं. इस के लिए आप अपने घर में ही कई जगह तलाश सकती हैं और कई तरह से उन्हें छिपा सकती हैं. मसलन आप कुछ ऐसा करें जिस बारे में लोगों ने कभी किसी ने सोचा भी न हो।
*हैवी कपड़ों का लें सहारा*
मान लीजिए, आप के पास कोई हैवी लहंगा या प्लाजो है जिस पर बहुत काम किया हुआ है और जो बहुत भारी है. आप उसे कभीकभार पहनती हैं. उस पर इतना काम किया हुआ है और इतने स्टोन्स, पर्ल्स और सीक्वैंस लगाए हुए हैं कि आप उस के अंदर कितने भी गहने या नोट रख दें किसी को एहसास ही नहीं होगा. ऐसे में आप उस की अंदरूनी सतह पर एक बड़ा सा सीक्रेट पौकेट बना कर उस में अपने गहने छिपा कर रख दें.