गरमी हो या मौनसून शादी या पार्टी में जाना ही पड़ता है, जिसके लिए हम ज्यादातर साड़ी ही पहनना पसंद करती होंगी. आजकल मार्केट में कईं तरह की साड़ियां भी मौजूद है, जिनमें सिल्क की साड़ियां भी है. सिल्क की साड़ियों का ख्याल रखना सबसे जरूरी होता है क्योंकि अगर हम उसका ख्याल नही रखेंगे तो साड़ी खराब होने का खतरा रहता है. जिससे हमारे कपड़ों के साथ-साथ पैसे भी वेस्ट चले जाते हैं. इसीलिए आज हम आपको लौंग टाइम के लिए कैसे सिल्क की साड़ियों को टिप-टौप बनाकर रखने के लिए कुछ खास तरीके बताएंगे, जिससे आप जब चाहें बिना किसी परेशानी के साड़ियां पहन पाएंगी.

1. मलमल के कपड़े में रखें सिल्क की साड़ियां

सिल्क की साड़ियों को हमेशा मलमल या सूती कपड़े में लपेटकर रखें. मौनसून में नमी की गंध न आए, इसके लिए साड़ियों को थोड़े दिनों में धूप जरूर दिखाएं. कोशिश करें कि सीधी धूप न लगे. पानी गिर जाए तो गीली साड़ी को धूप में सुखाने की गलती न करें, वरना पानी का धब्बा कभी नहीं जाएगा. उसे ड्राइक्लीन कराएं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: बर्तन धोते समय रखें इन चीजों का ख्याल

2. आसानी से सिल्क की साड़ियों से निकालें दाग

सिल्क की साड़ी से दाग हटाने के लिए पेट्रोल का का इस्तेमाल करना सही रहेगा. माइल्ड डिटर्जेंट और प्रोटीन स्टाइन रिमूवर से जूस, आइसक्रीम, चाय के दाग बहुत आसानी से निकल जाते हैं. इसे थोड़ी-सी कौटन में लेकर हल्के हाथ से दाग पर मलें. साड़ियों पर ब्रश का इस्तेमाल करने से जरूर बचें, क्योंकि इससे साड़ी फटने का डर होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...