हर आदमी अपने जीवन का लगभग एक तिहाई हिस्सा विस्तर पर गुजारता है. ऐसे में बेड बिस्तर पलंग की अनदेखी नहीं की जा सकती. बेडरूम महज आराम करने की जगह नहीं है यह वह जगह है जहां रहने-बैठने पर सुकुन मिलता है. तो आईये आज जानते है, कुछ खास आराम दायक बेड के बारे में ….

स्टाइलिश बेड पर शान के साथ आराम से सोये 

आजकल लोग आर्डर देकर मनपसंद बेड भी तैयार कराते हैं. जाहिर तौर पर, इनमें जमाने के चलन की बजाय निजी पसंद को तरजीह दी जाती है. इस तरह के बेड ब्रांडेड फर्नीचर के मुकाबले न सिर्फ सस्ते, बल्कि ज्यादा स्टाइलिश भी होते हैं. लाइफ स्टाइल बदलने के साथ ही बेडरूम में स्टाइलिश फर्नीचर का होना सामान्य बात हो गयी है. पुराने जमाने में शान का माने जाने वाले ऊंचे और बड़े बेड अब फैशन से बाहर हो गये है. उनकी जगह अब लकड़ी और लोहे के काम वाले ट्रेंडी बेड्स ने ले ली है. कम ऊंचाई वाले डबल बेड खासे चलन में है. कम ऊंचाई के अलावा, बेड की अलग-अलग शेप भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. अब तो गोलाकार बेड भी चलन में है.

डिजाइनर बेड न सिर्फ जगह, बल्कि कम्फर्ट और स्टाइल का भी ध्यान रखते है. कस्टमर्स की बदलती जरूरतों और पसंद को देखते हुए नये-नये स्टाइल के बेड डिजाइन किए जाते हैं. आजकल लोग कम उंचाई वाले बेड ही पसंद करते हैं. ये बेड टीक वुड से बने होते हैं और इनकी सतह पर कई तरह की पॉलिश की जाती है. साइड कैबिनेट और बैकरेस्ट भी लोगों को आकर्षित करते हैं. पहले बैक रेस्ट बड़े होते थे, जिनमें चीजों को रखने के लिए स्पेस होता था, लेकिन अब बैक रेस्ट छोटे और कर्व वाले बनाए जाते हैं, जो ज्यादा आरामदायक होते हैं. बिल्कुल लेटेस्ट फैशन के मुताबिक युवा अब बिना बैकरेस्ट वाले बेड की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं.

ऐसे ही डिजाइनों के ब्रांडेड बेड भी अब मार्केट में मौजूद हैं. इन्हें बनाने वाली कंपनियों में गोदरेज राज विलास, ड्यूरियन, उषा लेक्सस, फर्नीचर्स और टोटल फर्नीचर सोल्यूशन हैं, लेकिन ज्यादातर लोग अभी भी अपनी पसंद और स्टाइल बेड आर्डर देकर बनवाने में ही भरोसा करते हैं. हाल ही में अपना घर डेकोरेट कराने वाले शर्माजी बताते हैं, इंटीरियर डिजाइनर की मदद से मैंने लेटेस्ट डिजाइन और अपनी जरूरतों व आराम के मुताबिक अपने बेडरूम को सजाया. आर्डर देकर बनवाए गए बेड ब्रांडेड की तुलना में सस्ते साबित हुए. इसके अलावा आर्डर देकर बेड बनवाने से हमें अपनी पसंद और स्टाइल के मुताबिक ज्यादा च्वाइस मिल सकी.

ये भी पढ़ें- कोरोना में पेरैंट्स का रोना

 प्लेटफार्म बेड ले आनन्दायक नींद

बेडरूम का सेंट्रल एट्रैक्शन है बेड. बेड की साइज, डिजाइन के कई विकल्प बाजार में है. कम ऊंचाई यानी प्लेटफार्म बेड की पिलवक्त काफी मांग है. अपनी स्टाइल से आकर्षित करने वाला प्लेटफार्म बेड जापानीज स्टाइल है. बेडरूम का स्पेशल लुक देने के लिए पारम्परिक ऊंचे बेड की बजाय प्लेटफार्म बेड रख सकते हैं. प्लेटफार्म बेड का ोम वुड, मेटल, हार्डबोर्ड, फुटबोर्ड, लेदर का बना सकता है. इन दिनों स्लेट टाइप बेड भी पसंद की ऊपरी पायदान पर है. प्लेटफार्म बेड की तरह स्लेट बेड की खास बात यह होती है कि इसे पूरे वुडेन प्लेटफार्म की बजाये लकड़ी की स्लेट्स को जोड़कर बनाया जाता है. इसमें गड्डों के नीचे एयर सर्कुलेशन की जगह होती है. गर्मियों में गङ्ढे ज्यादा गर्म नहीं रहते.

प्लेट टाइप बेड भी प्रचलन में है. इसमें एक बड़ा वुडेन प्लेटफार्म बेड के फ्रेम में फिट कर दिया जाता है. गद्दों को सपोर्ट देने के लिए किनारे उभरे होंगे या नहीं यह व्यक्ति विशेष की पसंद पर निर्भर करता है. इसी प्रकार तमामी स्टाइल के बेड भी आकर्षक लगते हैं और आरामदायक भी है. इसे नेचुरल फाइबर से बनाया जाता है. प्लेटफार्म सर्फेस के लिए तमामी भेट का प्रयोग किया जाता है. जापानी तताकी मैट इकाोंडली भी होता है. जापान में काफी मात्रा में फ्लोर या बेड सर्फेस के लिए इसका प्रयोग होता है. प्लेटफार्म बेड बनाने से पहले इन्हें नेचुरल फाइबर की चार लेयर डालकर तिनकों से बुना जाता है. ततानी मैट को जूटमैट अथवा बनाना फाइबर से भी तैयार किया जा सकता है.

प्लेटफार्म बेड भले ही कम ऊंचाई के होते हों, लेकिन इन्हें जरूरत और पसंद के अनुरूप बनाया जा सकता है. स्थोरोज ड्राइर्स बेड के निचले हिस्से या सिरहाने हो सकते हैं. जरूरत के छोटे सामान, तकिये, चादर, कवर आदि रखे जा सकते हैं. सबसे बड़ी विशेषता प्लेटफार्म बेड लगभग मैंटनेंसफ्री होते हैं. बच्चों के कमरों के लिए तो ऐसे बेड सर्वश्रेष्ठ होते हैं. पलंग से गिरना, पलंग से कुदना जैसे रिस्क फैक्टक नहीं रहते हैं. इंटीरियर एक्सपट्र्स भी मानते है कि प्टेलफार्म बेड हर स्टाइल को सपोर्ट करते हैं. मार्डन बेडरूम में जितने अच्छे लगते हैं ट्रेडिशनल स्टाइल के बेडरूम में भी बेहद खूबसूरत लगते हैं. हां एक बात सच है कि उम्रदराज लोगों के लिए प्लेटफार्म बेड थोड़ी परेशानी करते हैं. घुटने एवं पीठ दर्द से परेशान लोगों, के लिए ऐसे बेड अनुकुल नहीं होते हैं. प्लेटफार्म बेड की ऊंचाई एक से डेढ़ फीट तक ही होती है जिससे इन्हें परेशानी होती है.

ये भी पढ़ें- पैरामेडिकल में करियर: एक सुनहरा भविष्य

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...