भारतीय परिधानों में साडि़यों का फैशन एक बार फिर महिलाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. लेकिन बदलाव की एक झलक इस पारंपरिक परिधान पर भी साफ नजर आ रही है. तभी तो पुराने ढंग से पहने जाने के बजाय इस को अब आधुनिक तरीकों से पहनने का ट्रैंड चल रहा है. शालीनता व भारतीय छवि झलकाती साड़ी अब सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि अब साड़ी के सैक्सी अंदाज पर सभी फिदा हैं. साड़ी को सैक्सी अंदाज देने के लिए डिजाइनर्स द्वारा न सिर्फ साड़ी, बल्कि ब्लाउज व पेटीकोट पर भी विभिन्न प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी वजह से ही पामेला एंडरसन हों या लेडी गागा, दोनों ने साड़ी की सैक्स अपील में नए चैप्टर जोड़े हैं. सैक्सी अंदाज की साड़ी का नया लुक वाकई में गजब का हौट और बिंदास है. इस अंदाज की साड़ी में किसी भी फीमेल की अपील दोगुनी हो जाती है.
ऐसे करें कैरी
साड़ी में ब्लाउज या पेटीकोट को स्टाइलिश लुक देने से ही बौडी का टोन बदल जाता है. परफैक्ट बौडी पर सैक्सी साड़ी पहनने से आप तो सैक्सी दिखेंगी ही, साथ ही बदन दिखना भी लाजिम है. ऐसे में बदन दिखने का स्टाइल कितना लौजिकल है, इस पर डिसकशंस तो होते रहेंगे, लेकिन हकीकत तो यही है कि स्टाइल का कोई लौजिक नहीं होता, बल्कि दूसरों को अट्रैक्ट करने के लिए इस का अपना एक अलग अंदाज होता है. लेकिन टशन के लिए अगर आप इस फंडे को आजमाना चाहती हैं, तो कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है-
अपनी वेस्ट लाइन पर ज्यादा ध्यान दें. यहां की स्किन एकदम साफ होनी चाहिए और कोई फ्लैब यानी ढीलापन भी नजर नहीं आना चाहिए. इस के लिए सब से पहले आप को अपनी वेस्ट को टोन करना पड़ेगा.
साड़ी से मैचिंग कलर का पेटीकोट तो पहनें ही, साथ ही पैंटी भी लेस या साटिन की हो यानी फैमिनिन अपील वाले फैब्रिक की.
जरूरी नहीं कि पल्ला आप इस तरह कैरी करें कि उस में से स्ट्रिंग नजर आएं, बल्कि साड़ी को आप ट्रैडिशनल तरीके से बांध कर भी टशन जमा सकती हैं व सैक्सी दिख सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Karva Chauth fashion Tips in hindi: इस करवाचौथ ट्राय करें ये फैशन टिप्स
बैकलैस व न्यूड स्ट्रिप्स ब्लाउज व पारदर्शी साड़ी पहनने पर जाहिर है बदन तो दिखेगा ही, जिस से आप सैक्सी दिख सकेंगी. इस स्टाइल को जमाने में आप का बोल्ड अंदाज बहुत काम आएगा, इसलिए इस का ध्यान जरूर रखें.
साड़ी की जान डिजाइनर ब्लाउज
फैशन के चलते अगर आप को साड़ी को और भी स्टाइलिश व सैक्सी बनाना है, तो डिजाइनर ब्लाउज के जरीए बना सकती हैं. सैक्सी लुक पाने के लिए ब्लाउज के साथ कई तरह के प्रयोग किए जा सकते हैं. देखा जाए तो फैशन डिजाइनर भी आजकल साडि़यों पर कम बल्कि ब्लाउज की डिजाइन पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. आजकल कई तरह के फैब्रिक के अलगअलग तरह के ब्लाउज फैशन में हैं. जैसे नैट, बोक्रेड, टिशू, वैल्वेट व सिमर का प्लेन साड़ी के साथ पहना गया डिजाइनर ब्लाउज आप के व्यक्तित्व को ज्यादा इंप्रेसिव बना सकता है.
आइए जानें कि आप कैसा ब्लाउज चुनें, जो आप पर फबे ताकि आप नजर आएं सब से अलग-
- हमेशा से साड़ी के रंग व फैब्रिक से मैच करते हुए ब्लाउज तैयार किए जाते रहे हैं. लेकिन अब के फैशन के चलते ब्लाउज का फैब्रिक कंट्रास्ट रखा जाने लगा है.
- मार्केट में इस समय डिजाइनर चोली नूडल स्ट्रिप्स, शौर्ट नैक, स्लीवलैस और होल्डर नैक के रूप में उपलब्ध है.
- लाल, हरे और नीले रंग की प्लेन साड़ी पर उसी रंग की चोली खूब फबती है.
- विद्या बालन ने फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में डीपबैक या बैकलैस ब्लाउज पहना है. यह आप के सादे अंदाज में शोखी ला सकता है.
- सैक्सी लुक के लिए कोर्सेट व बिकनी स्टाइल के सैक्सी ब्लाउज का चुनाव कीजिए या फिर डीपनैक और हाईबैक्स के जरीए भी सैक्सी लुक मिल सकेगा. इस के लिए बौडी का फिट होना जरूरी है वरना खूबसूरती नहीं फूहड़ता नजर आएगी.
- इस समय चोलीकट ब्लाउज का फैशन है. इस में छोटी व बड़ी चोली का लुक भी बेहतर व सैक्सी दिखता है. नैट, जौर्जेट या फिर टिशू साड़ी या फिर फिशटेल लहंगे के साथ इस की मैचिंग की जा सकती है. पर इस के लिए आप का पेट सपाट होना जरूरी .
- सैक्सी व फैशनेबल लुक के लिए ब्लाउज की जगह ऐसे टौप का इस्तेमाल करें, जिस पर हैवी फ्लोरल ऐंब्रौयडरी की गई हो.
- ऐक्सपैरिमैंट करना हो तो बबल सिलुएट ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं. इस के लिए आप को ब्लाउज के नीचे की ओर इलास्टिक डलवाना होगा.
- यदि ब्लाउज की स्लीव यानी बाजू के साथ प्रयोग किए जाएं तो इस से साड़ी का पूरा लुक बदल जाता है. इन दिनों नैट की साड़ी के साथ आधी बाजू की स्लीव फैशन में है.
ये भी पढ़ें- असम की खूबसूरती से जुडी है पोशाक मेखला चादोर, जानें कैसे
बौडी के अनुसार चुनें साड़ी
- साड़ी का सही चुनाव आप की पर्सनैलिटी को सही रूप देता है. साड़ी का चुनाव करने से पहले अपनी बौडी स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें और फिर साड़ी का चुनाव करें.
- महिलाएं हैवी वेट हैं, उन्हें साड़ी के साथ कम घेरे वाला स्ट्रेट कट पेटीकोट पहनना चाहिए. सांवले रंग की महिलाओं को हमेशा डार्क कलर्स पहनने चाहिए, जैसे मैरून, डार्क पिंक, ग्रीन, ब्लू.
- पतली, लंबी व सही स्ट्रक्चर वाली महिलाओं पर हर तरह की साड़ी अच्छी लगती है. फैटी महिलाओं को क्रेप, शिफौन और जौर्जेट की साड़ी पहननी चाहिए तथा टिशू, औरगैंजा व स्टिफ कौटन की साडि़यां पतली व लंबी महिलाओं पर खूब फबती हैं.
- बड़े बौर्डर व बड़े प्रिंट की साडि़यां महिलाओं की लंबाई को कम दिखाती हैं. छोटे कद की महिलाओं को बिना बौर्डर या महीन बौर्डर वाली साडि़यां अधिक फबती हैं, जबकि अधिक चौड़े बौर्डर में ऐसी महिलाओं की लंबाई और कम लगती है.
- फैशनेबल व ग्लैमरस लुक चाहिए तो साड़ी हमेशा नाभि के नीचे बांधें. आप कमर में सुंदर कमरबंद या कोई गहना भी पहन सकती हैं. जब भी आप साड़ी पहनें, तो उस से पहले फुटवियर जरूर पहनें ताकि आप की साड़ी बाद में ऊंची न लगे.
- ग्लैमरस व सैक्सी लुक के लिए अपने पेटीकोट में सुंदर लेस लगवा सकती हैं. इस से सीढि़यां चढ़ते समय या कभी अचानक यदि आप का पेटीकोट नजर आया तो वह लेस रौयल लुक देगी. इसी तरह झीनी साड़ी के लिए लेस लगा पेटीकोट पहनें तो शानदार लगेगा.
- साड़ी पिन हमेशा पिछले कंधे पर लगाएं. इस से साड़ी एक ही जगह टिकी रहेगी व पिन भी अच्छा दिखेगा.
- नैट की साड़ी के साथ हमेशा बैक हुक या साइड हुक वाला ब्लाउज सिलवाएं. झीनी नैट की साड़ी के साथ चोली अच्छी नहीं लगती.
- एकदम पतली कमर न हो तो लंबा ब्लाउज ट्राई करें.
- मोटी व हैवी वेट महिलाओं को ध्यान में रखना चाहिए कि उन को पफ बाजू के ब्लाउज सिलवाते वक्त कम पफ डलवाना चाहिए.
- पतला लुक देने के लिए आप को बदलाव पसंद है तो बैक से नैकलाइन को 2 इंच ऊपर करने और आगे डीप रखने से नैकलाइन स्लिम दिखेगी. इस से आप लंबी भी नजर आएंगी.
ये भी पढे़- Karwa Chauth Special: ट्राय करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन