हाल ही में भोपाल की एक सोसाइटी के फ्लेट में ए सी से लगी आग के कारण पूरा फ्लेट जलकर तबाह हो गया. गनीमत यह थी कि आग दिन में लगी जिससे फ्लेट मालकिन की जान बच गयी. आग इतनी भयंकर थी कि आग पर फायर ब्रिगेड भी 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा सकी.

गत वर्ष 31 जुलाई को चेन्नई के फ्लेट में रात में एसी ब्लास्ट हो गया और एक युवक अपनी जान गंवा बैठा, नोयडा के एक फ्लेट में भी ए.सी फटने से पूरा फ्लेट तबाह हो गया. गर्मियां प्रारम्भ हो चुकीं हैं और गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सभी अपने घरों में ए. सी चलाते ही हैं. आजकल शहरों में बहुमंजिला सोसाइटी के फ्लेटों में अनगिनत संख्या में ए.सी लगे होते हैं. एक फ्लेट की आग पूरी सोसाइटी को तबाही का कारण बन सकती है. अपने घरों के ए.सी चलाते हैं तो निम्न बातों का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है–

1. नियमित साफ़ सफाई और सर्विसिंग

सीजन प्रारम्भ होने से पहले ए.सी के इंडोर और आउटडोर यूनिट की किसी प्रोफेशनल से सर्विसिंग और डीप क्लीनिंग अवश्य करवाएं ताकि ए.सी की कमियों को सही किया जा सके ध्यान दें कि ए.सी के पानी और आउटडोर यूनिट से हवा के निकलने की व्यवस्था सही होनी चाहिए.

2. वायरिंग की नियमित चेकिंग

अपने घर की वायरिंग की नियमित चेकिंग करवाएं क्योंकि ए.सी. में आग केवल 2 कारणों से ही लगती है, लाइन में होने वाले शार्ट सर्किट और ए.सी की साफ़ सफाई के अभाव में ए.सी से हवा का आवागमन सुगमता से न हो पाने के कारण.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...