Summer Tips :  गरमियों का आगमन हो चुका है.मार्च अप्रैल के महीने में ही गरमी ने पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं.आने वाले महीनो में क्या होगा, यह सोच कर ही मन में बेचैनी सी होने लगती है.

इसलिए परेशानी आने से पहले उस का निदान करना ही बेहतर है.गरमियों में कैसे हम अपने घर को ठंडा रख सकते हैं, इस के लिए कुछ तरीके अपनाने होंगे जिस की तैयारी हम अभी से शुरू कर दें तो बेहतर होगा.

गरमियों में बिना एसी चलाए भी घर को ठंडा रखने के कई आसान और किफायती उपाय अपना सकते हैं. इस इकोफ्रैंडली स्टाइल से बिजली की बचत होगी और घर प्राकृतिक रूप से ठंडा रहेगा और स्टाइलिश भी लगेगा.

वैंटीलेशन है जरूरी

दिन के समय कमरों की खिड़की बंद रखें जिस से गरमी अंदर न आ सके.शाम के समय खिड़कियां खोल दें जिस से ताजा हवा आ सके और उमस घर से बाहर निकल सके.

हरियाली दें ठंडक और सौंदर्य

अपने घर में इंडोर पौधे लगाएं जो घर को ठंडक तो देंगे ही साथ में आप के घर का सौंदर्य भी बढ़ाएंगे.साथ ही आप छत पर व बालकनी में पौधे लगाएं क्योंकि जितनी ज्यादा हरियाली रहेगी, गरमी उतनी दूर रहेगी साथ ही घर का वातावरण भी प्रदूषण रहित रहेगा.

छत पर रखें पौधों पर ग्रीन शैड

एरिया अवश्य बनाएं.इस से पौधे भी तेज गरमी से बचे रहेंगे और छत भी कम गरम रहेगी.कोशिश करें कि यदि आप के घर के आसपास खाली जगह है तो वहां पर भी नीम, बरगद, पीपल जैसे औक्सीजन देने वाले पौधे लगाएं.

परदे हैं सहायक

परदे घर को ठंडा रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.इसलिए यदि आप को गरमी से बचने के लिए परदे लगाने हों तो ब्लैकआउट कर्टेन लगवाएं.

एलईडी बल्ब का करें उपयोग

यह बल्ब कम गरम होते हैं जिस से घर का तापमान भी अधिक नहीं बढ़ता.कोशिश करें कि जरूरत न हो तो बल्ब औफ ही रखें.ऐसा करने से आप का बिजली बिल भी कम आएगा और घर भी ठंडा रहेगा.

कारपेट हटाएं

कारपेट कमरे को गरम रखते हैं. इसलिए ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही इन्हें बिछाएं.लकड़ी की फ्लोरिंग, मार्बल या टाइल्स घर को ठंडा रखने में सहायक होते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...