कोरोना तो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा लेकिन भारत में उससे बचने के सारे तरीके अपनाए जा रहे हैं. कोविड-19 ने मात्र 4- 5 महीने में ही पूरी दुनिया को ही बदल डाला है लोगों की जिंदगी हर पल दहशत में है.लोग डर के साए में जी रहे हैं. और इसी वजह से जिंदगी में जीने का, सोचने का, काम करने का, रहने का, खाने का, बाहर आने-जाने का, मिलने-जुलने का, कपड़े पहनने का, साथ ही साथ फैशन का भी हर एक तरीका बदल चुका ह.
अब इसके कारण लोगों की जरूरतें भी बदल गई हैं. ऐसी सिचुएशन में कुछ ऐसी नई चीजें मार्केट में आई हैं जो लोगों के जीने का तरीका बदल देंगी. हमारी जिंदगी को आसान बनाएंगी और कोरोना से सुरक्षा भी प्रदान करेंगी.ये जो नए प्रोडक्ट इनोवेट हुए हैं वो आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाने में बहुत मददगार साबित होंगे.
1. कोविड क्वारैंटाइन बेड
कोविड क्वारैंटाइन बेड नार्मल बेड से थोड़ा सा अलग होगा ताकि जैसे की हॉस्पिटल मे होता है अब तो लोग अपने घर के लिए भी लाने लगे हैं.
2. हैंड फ्री डोर ओपनर
हैंड फ्री डोर ओपनर की मदद से आपको दरवाजा खोलने के लिए हांथ की उंगलियों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा बल्कि आप हांथ के बाकी हिस्से या कोहनी का इस्तेमाल करके दरवाजे को आसानी से खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- खेल इवेंट्स के सूखे में खुद को कैसे फिट रख रही हैं महिला खिलाड़ी
3. सिलिकॉन स्क्रबिंग गलव्ज
ये गलव्ज ऐसे हैं कि आप इसे हांथ में लगा कर घर के सारे काम कर सकते हैं.यहां तक की बर्तन भी धो सकते हैं और इस गलव्स को धो कर सुखाना बड़ा आसान है.