लेखक- सोनिया राणा 

शिशु की देखभाल करना वाकई उस के मातापिता के लिए एक चुनौतीभरा काम होता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि हम ऐसे युग में हैं जहां पेरैंटिंग के मुश्किल काम को आसान बनाने के लिए काफी तकनीकी उपकरण या कहें गैजेट्स मौजूद हैं, जो आप के काम आ सकते हैं. ये डिवाइस न सिर्फ आप के पेरैंटिंग के अनुभव को आसान और सुखद बना सकते हैं, बल्कि इस से आप के लिटिल वन के चुनौतीभरे काम भी आसान लगने लगेंगे.

इलैक्ट्रिक नेल ट्रिमर

छोटे बच्चों के नाखून बहुत जल्दी बढ़ जाते हैं. उन के नाजुक नाखूनों को काटना वाकई पेरैंट्स के लिए एक टास्क जैसा होता है. चूंकि शिशु शुरुआती 6 महीने केवल मां के दूध पर ही निर्भर रहते हैं ऐसे में उन्हें मिलने वाले कैल्सियम के चलते उन के नाखून जल्दी बढ़ते हैं और खतरा यह होता है कि कहीं वे अपने नाखून से खुद न घायल हो जाएं.

ऐसे में मार्केट में उपलब्ध नेल ट्रिमर आप के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. इस से आप के बेबी को बिना किसी चोट के डर के आसानी से उस के नाखून घिसाए जा सकते हैं.

रैस्ट नाइट साउंड ऐंड लाइट मशीन

छोटे बच्चों को रात के वक्त सुलाना एक चुनौती भरा काम होता है. पेरैंट्स के लिए यह मुश्किल काम आसान बनाने के लिए लाइट ऐंड साउंड मशीन अब मार्केट में आसानी से उपलब्ध है, जिस में आप अपने और अपने बच्चे के हिसाब से लाइट ऐंड साउंड सलैक्ट कर सकती हैं, जिस से आप का बच्चा आराम से रात को सो सकता है.

इस में जंगल थीम से ले कर कई सारी साउंड और लाइम थीम होती हैं, जिस से आप घर की चारदीवारी के अंदर भी प्रकृति से जुड़ने का एहसास कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें- इंटीरियर डिज़ाइनर दर्शिनी शाह से जानें कैसा हो आशियाने का इंटीरियर

फ्रैश फ्रूट फीडर

जब आप के शिशु की दांत निकलने की प्रक्रिया शुरू हो रही हो तो यह वक्त वाकई आप के और आप के बच्चे दोनों के लिए परेशानीभरा होता है. कई बार बच्चे टीथिंग के वक्त दस्त और उलटियों से भी परेशान हो जाते हैं.

दांत निकलने की प्रक्रिया आरामदायक हो इस के लिए कई प्रकार के सिलिकौन टीथर यों तो मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन उन से बच्चे को इन्फैक्शन का डर हमेशा परिजनों को लगा रहता है. ऐसे में फ्रूट फीडर एक ऐसा आविष्कार है, जिस से न सिर्फ आप के बच्चे का टीथिंग अनुभव आरामदायक होगा, बल्कि इस के जरीए मां फल आसानी से बिना बच्चे के गले में अटकने के डर से खिला पाएगी. तो है न यह एक पंथ दो काज वाला उपकरण.

हिप सीट बेबी कैरियर

आप नई मां हों या आप का बच्चा शिशु अवस्था से बढ़ कर बाल्यकाल में आ गया हो तो ऐसे में हिप सीट बेबी कैरियर इन दोनों ही स्थितियों में आप के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. हम जब भी बच्चे को गोद में लेते हैं तो यह भूल जाते हैं कि बच्चे को गोद में लेते वक्त हमें अपना पोस्चर भी सही रखना है. कई बार पेरैंट्स को घंटों बच्चा गोद में लेना पड़ सकता है.

ऐसे में आप को कमर और कंधों में दर्द की परेशानी से गुजरना पड़ सकता है. ऐसे में आप घंटों अपने बच्चे को गोद में लिए रहें वे भी आसानी से बिना किसी दर्द के इस में हिप सीट बेबी कैरियर आप के लिए मददगार होगा. इस में आप शिशु अवस्था से ले कर बाल्यकाल तक के बच्चे को आसानी से गोद में रख सकती हैं वे भी बिना कमर या कंधों के दर्द के.

वाइब्रेटिंग मैटरस पैड

वाइब्रेटिंग मैटरस पैड आप के बच्चे के लिए काफी हैल्पफुल हो सकता है. इस में सिर्फ आप को मैटरस पैड को अपने बच्चे के गद्दे के नीचे रखना है. इस से निकलने वाली हलकी वाइब्रेशन आप के बच्चे की रातभर आरामदायक नींद में मदद करेगी.

फ्लोटिंग बेबी बाथ टैंपरेचर थर्मामीटर

नहाने का वक्त आप के बच्चे के लिए सब से बेहतरीन वक्त हो सकता है और आप अपने बच्चे का उस की उम्र के हिसाब से पानी को गरम या ठंडा कैसा रखना है वे फ्लोटिंग टैंपरेचर थर्मामीटर से देख सकती हैं.

यह देखने में पानी में तैरने वाले खिलौने की तरह होता है, जिस से आप के बच्चे का नहाने में मन लगा रहे वहीं आप को भी पानी के सही तापमान की जानकारी देता है.

स्मार्ट बेबी मौनिटर विद सौक्स

कामकाजी परिजनों के लिए यह उपकरण कमाल का है. इस में आप को हाई क्वालिटी कैमरा के साथ सौक्स का सेट मिलता है. आप को करना यह है कि बस अपने बच्चे के कमरे में कैमरा सैट करें और उसे उस के साथ आने वाली जुराब पहना दें, जिस से आप के बच्चे को सोने  में जरा भी परेशानी हो, उस का औक्सीजन लैवल या हार्ट रेट जरा भी खतरे के निशान पर जाता है तो आप के मोबाइल पर इस का नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

साथ ही आप कहीं से भी कैमरे के जरीए अपने मोबाइल से बेबी की ऐक्टिविटीज पर  नजर रख सकती हैं. आप इस के साथ आने  वाली सौक्स को आसानी से धो सकते हैं और इस से आप के बच्चे को करंट का कोई खतरा भी नहीं होता.

ये भी पढें- जानें क्या हैं महिलाओं के लिए कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी जानकारी

सिलिकौन ट्रेनिंग स्पून

बढ़ती उम्र के बच्चों को जब आप खुद उन्हें सौलिड खाने की आदत डाल रही हों या वे खुद खाना सीख रहे हों तो ऐसे में सिलिकौन का बना चम्मच आप के बेहद काम आ सकता है. इस से आप के बच्चों को चोट लगने का खतरा भी नहीं होगा और वे आसानी से खाना खाना भी सीख जाएंगे.

बेबी शावर कैप

नहाते हुए बच्चों की आंखों में साबुन या शैंपू जाना उन के लिए भी और परिजनों के लिए भी परेशानी भरा होता है. इस से बचने के लिए मार्केट में मिलने वाली शावर कैप का आप इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये कई साइजों में आती हैं ताकि आप के बच्चे के सिर पर आसानी से फिट हो सकें और ये सिलिकौन की बनी होती हैं ताकि बच्चे को कोई परेशानी न हो. ये बच्चे की आंखों और कानों को साबुन के पानी से बचाती हैं.

औटोमैटिक बेबी स्विंग

औटोमैटिक बेबी स्विंग यानी खुद से हिलने वाला बच्चों का झूला. इस का नाम ही आप को बता देगा यह आप के कितने काम आने वाला है. इस में आप बच्चे को लिटा कर उसे बैल्ट से कवर कर सकती हैं, जिस से उस के गिरने का खतरा न हो. उस के बाद यह झूला खुद धीरेधीरे आप के बच्चे को झुलाता रहेगा. इस से बच्चे को गोद में सोने की आदत भी नहीं होगी और उसे अकेले होने का एहसास भी नहीं होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...