याद करो जब आप बचपन में कार पार्किंग में जाकर बंद कार को चलाने की कोशिश करते थें. उस वक्त आपको कार चलाना सिर्फ एक गेम लगता था. लेकिन रूकिए कार चलाना कोई गेम नहीं है जब तक आप एक सही उम्र में नहीं आ जाते.
अगर आप पेरेंट्स हैं और आप चाहते हैं कि आपके बच्चे कार चलाएं और पड़ोस तक लेकर जाएं तो आपको ध्यान रखना होगा कि आपके बच्चे सही उम्र में ही कार चलाएं. क्योंकि ड्राइविंग करने की क्षमता उम्र और एक्सपीरियंस के साथ आती है. ऐसे में ज्यादाजल्दबाजी में कहीं आपके बच्चे से कोई गलती न हो जाएं इस बात का ख्याल आपको रखना होगा. क्योंकि कई बार आपको ऐसी गटनाएं सुनने को मिलती है जिसमें कम उम्र के बच्चों से गलती हो जाती है. इसिलिए कार चलाने के दौरान अपने बच्चों को साथ ही साथ लोगों के भी सुरक्षा का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें- अगर आप भी जाना चाहते हैं रोड ट्रीप पर तो इन नियमों का करें पालन
आज कल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी कार चलाने के लिए ज्यादा इच्छुक होते हैं इसलिए सभी यंगस्टर्स के लिए एक सलाह है कि वह अपने सही समय और सही उम्र का इंतजार करें. जब तक आपको कार चलाने की सर्टिफिकेट न मिल जाए तब तक कार को कहीं लेकर न जाएं. इससे आपके साथ- साथ रोड़ पर यात्रा कर रहे लोगों को भी नुकसान हो सकता है. कोई भी काम आप सही समय और सही उम्र से करते हैं तो आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है. सही समय का इंतजार करें.