लेखक- शाहनवाज

आजकल हर किसी के हाथों में स्मार्टफोन होना आम है. यदि आप एंड्रौयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर है कि आप ऐप्स का इस्तेमाल भी करते ही होंगे. बिना ऐप्स के एंड्रौयड स्मार्टफोन मानो बिन पतवार की नाव बराबर है जो बेशक समंदर में तैरेगी लेकिन कहां ले जाएगी, इस पर आप का कंट्रोल नहीं होगा. ऐप्स डाउनलोड करने के लिए गूगल प्लेस्टोर का इस्तेमाल तो आप जरूर करते होंगे. कभी अपने काम की ऐप तो कभी गेम्स डाउनलोड करने के लिए. आज हम आप को बताने वाले हैं गूगल प्लेस्टोर के वे टिप्स और ट्रिक्स जिन की आप को लंबे समय से जरूरत तो रही होगी लेकिन आप को उन के बारे में पता नहीं रहा होगा. ये टिप्स एंड ट्रिक्स बेशक आप के बेहद काम आने वाले हैं.

बिना ऐप इंस्टौल किए ऐप यूज करना:

कई बार गूगल प्लेस्टोर पर ऐप्स डाउनलोड करने के लिए आप ने गूगल पर घंटों बरबाद किए होंगे. कोई ऐप पसंद आता होगा, उसे आप पहले डाउनलोड करते होंगे, फिर उसे इंस्टौल करने के बाद उसे यूज कर पाते होंगे और अंत में पता लगता होगा कि यह ऐप तो आप के किसी काम का ही नहीं है. ऐसे में यह तरकीब आप के बेहद काम आ सकती है, जिस से आप बिना ऐप को इंस्टौल किए उसे यूज कर देख सकते हैं और पसंद आए तो उसे डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टौल कर सकते हैं.

कैसे करें :

अपने फोन में प्लेस्टोर ओपन करें > सेटिंग्स खोलें > जनरल सेटिंग्स को क्लिक करें > गूगल प्ले इंस्टैंट पर क्लिक करें > औप्शन को इनेबल करें > अपना फोन रिस्टार्ट करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...