हुंडई ऑरा ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी है, खासकर इसके बीएस6 कंप्लेट तीन इंजन ऑप्शन ने ग्राहकों पर अपना गहरा असर छोड़ा है. यह कार तीन इंजन ऑप्शन में है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है. लोग इंजन ऑप्शन की वजह से इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
इसके तीनों इंजन बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार हैं. तीनों इंजन में 1.2- लीटर पेट्रोल, 1.2- लीटर डीजल और 1.0- लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं. जिसमें से टर्बो-पेट्रोल हमारा पसंदीदा इंजन है. इसके बारे में बात करने से पहले हम बाकी दूसरे इंजन के बारे में आपको बताते हैं.
ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: हर तरह से शानदार है Interior
1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन ऑरा को स्मूदली ड्राइव करने में बेहतरीन बनाता है. आप चाहें तो फ़ैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट वाला 1.2- लीटर इंजन भी ले सकते हैं. जो कार में पहले से ही पूरी तरह फिट होगी. इस कार का BS6 डीजल मार्केट में अभी तक का सबसे छोटा इंजन है. जो संतुलन के साथ शानदार प्रदर्शन करता है.
तो अब जब 1.2- लीटर इंजन की जोड़ी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है तो इससे ज्यादा कार ग्राहकों को भला और क्या चाहिए. इस वजह से #AllRoundAura ग्राहकों को लुभा रही है.