ऐसे समय में जब सारे सेगमेंट छोटे डिजल इंजनों से दूर जा रहे है, हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस 1.2 लीटर,74-बीएचपी डीजल इंजन का विकल्प प्रदान कर रहा है. आप इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी के बीच में चुनाव कर सकते है.
ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: जानें इंजन की खासियत
इसका इंजन बहुत पावरफुल बनाया गया है. जो कि शांत और शक्तिशाली है. जब आप नियोस को शहर के अंदर चलाते हैं तो इसका ऑटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन आपको ट्रैफिक में होने वाली परेशानियो से बचाता है. इसके पॉवरट्रेन इंजन की वजह से.
हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस #MakesYouFeelAlive.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और