हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस के कई पार्ट्स और उसके इंटीरियर के बारे में हम जान चुके हैं लेकिन आज हम इसके इंजन के बारे में जानेंगे जो किसी भी कार का अहम हिस्सा होता है. निओस का इंजन खास तरह से डिजाईन किया गया है.
हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस में BS6 टर्बो पेट्रोल इंजन है. साथ ही 81 bhp 1.2 पेट्रोल इंजन के अलावा 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5 स्पीड अटोमेटेड स्पीड ट्रांसमिशन उपलब्ध हैं. अगर आप चाहे तो अपने अपने कार को सीएनजी भी करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: इंटीरियर
सीएनजी कीट भी हुंडई देती है. जिससे आप अपने ग्रैंड आई 10 नियोस को अपने तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सेगमेंट की निओस पहली कार है जिसके इंजन में इतनी सारी खूबियां हैं.
आप जैसे चाहे वैसे अपने कार को ड्राइव करें. कार के इंजन को मजबूती से डिजाईन किया गया है जिससे आपको लंबे समय तक कोई दिक्कत नहीं आएगी. हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस #MakesYouFeelAlive