आज मोबाइल फोन हम सभी की लाइफ का ऐसा हिस्सा बन चुका है कि इस के बगैर लोग खुद को अधूरा महसूस करने लगे हैं. चाहे घर के अंदर हो या फिर बाहर, मोबाइल फोन पास में होना बेहद जरूरी है. मोबाइल फोन का इस्तेमाल पहले की तरह सिर्फ लोगों से संपर्क करने के लिए ही नहीं है, बल्कि इस की यूटिलिटी कहीं ज्यादा हो चुकी है.
इस बढ़ती यूटिलिटी का क्रैडिट सब से अधिक फोन में ऐप्स के इस्तेमाल कर पाने की क्षमता को दिया जा सकता है. जिन के सहयोग से लोग अपनी बिजी लाइफ को आसान बनाने के लिए करते हैं. इसीलिए यदि आप भी अपनी बिजी लाइफ को थोड़ा आसान बनाना चाहते हैं तो इन ऐप्स के इस्तेमाल से ऐसा कर सकते हैं.
1. एवरनोट-नोट्स और्गनाइजर :
यदि आप अपने किसी भी काम को और्गनाइज नहीं कर पाते या फिर अपने सैट टाइम के अनुसार उसे पूरा नहीं कर पाते, तो एवरनोट का यह ऐप आप के बेहद काम आ सकता है. एवरनोट का इस्तेमाल आप नोट्स बनाने के लिए कर सकते हैं, जो किसी भी फौरमैट, जैसे टैक्स्ट, ड्राइंग, फोटोग्राफ, औडियो या फिर वैब कंटैंट में हो सकता है. इस के जरिए आप अपने आइडियाज को लिख सकते हैं और कलैक्ट व कैप्चर कर सकते हैं. अपने नोट्स पर अलार्म सैट कर इसे आप टू-डू लिस्ट या टास्क मैनेजर की तरह भी यूज कर सकते हैं जोकि इस का सब से बेहतरीन औप्शन है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप साइज- 28 एमबी (एंड्रौयड डिवाइस पर).
ये भी पढ़ें- बाइक चलाते समय रखें इन 6 बातों का ध्यान
2. डुओलिंगो :
यदि आप कोई नई भाषा सीखना चाहते हैं तो डुओलिंगो का ऐप आप के बेहद काम आएगा. डुओलिंगो 35 अलगअलग भाषाओं को सीखने में आप की मदद करता है. इस की सहायता से इस ऐप को यूज करने वाला बोलने, पढ़ने, सुनने, लिखने, व्याकरण और शब्दावली इत्यादि चीजों को सीख सकता है. डुओलिंगो की सर्विस यूजर को फ्री व पेड दोनों ही तरह से नई भाषा सीखने का अवसर देती है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप साइज- 14 एमबी (एंड्रौयड डिवाइस पर).
3. क्वालिटी टाइम :
कई बार फोन चलातेचलाते पता ही नहीं चलता कि आप ने कितना वक्त फोन पर वेस्ट कर दिया. क्वालिटी टाइम ऐप आप को, फोन पर कितना समय आप बिताते हैं, इस पर निगरानी रखने और वास्तविक समय का डेटा प्राप्त करने में आप की सहायता करता है. आप किन ऐप्स पर ज्यादा समय गुजारते हैं, कितनी बार अपना फोन आप लौक या अनलौक करते हैं, इन सब की बारीक डिटेल्स आप को यह ऐप मुहैया करवाता है ताकि आप यह तय कर सकें कि आप को कितना समय फोन पर देना है और कितना नहीं. इस में मौजूद ‘टेक अ ब्रेक’ का इस्तेमाल कर आप समयसीमा बांध सकते हैं जिस से उस वक्त आप फोन न छेड़ सकें और अपना पूरा ध्यान काम पर लगा सकें. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप साइज- 14 एमबी (एंड्रौयड डिवाइस पर).
4. ट्वाइलाइट :
यदि आप देररात तक अपना फोन चलाते हैं तो यह आप की आंखों और दिमाग के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है. ट्वाइलाइट ऐप मोबाइल की स्क्रीन लाइट से निकलने वाली ब्लू लाइट को डिम (हलका) कर देता है ताकि आप की आंखों पर जोर न पड़े. दरअसल, हाल के शोध से पता चला है कि सोने से पहले नीली रोशनी के संपर्क में आने से आप की प्राकृतिक लय बिगड़ सकती है, जिस की वजह से अच्छी नींद में समस्याएं आनी शुरू हो सकती हैं. इस ऐप में मौजूद टाइमर औप्शन की मदद से शाम ढलने पर यह अपनेआप ही चालू हो जाता है. ट्वाइलाइट ऐप उन सभी के लिए अच्छा है जो बिना तेज रोशनी से आंखों को नुकसान पहुंचाए रात में फोन का उपयोग करना चाहते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप साइज- 4.4 एमबी (एंड्रौयड डिवाइस पर).
ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: कम बजट में ऐसे सजाएं घर
5. फायरफौक्स स्क्रीनशौट गो :
आजकल हर फोन में स्क्रीनशौट लेने का औप्शन मौजूद है, लेकिन फायरफौक्स स्क्रीनशौट गो ऐप उन सभी से अलग है. फायरफौक्स स्क्रीनशौट गो से खींचे गए स्क्रीनशौट्स को आप आसानी से ढूंढ़ सकते हैं. सिर्फ यही नहीं, यदि आप ने कोई ऐसा स्क्रीनशौट लिया है जिस में कुछ टैक्स्ट्स लिखे हुए हैं तो आप एक क्लिक कर उन्हें कौपी कर सकते हैं और उस टैक्स्ट का इस्तेमाल किसी को सैंड करने के लिए या अपने अनुसार उस का यूज कर सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप साइज- 4 एमबी (एंड्रौयड डिवाइस पर).