तकरीबन पूरी दुनिया में लौकडाउन लागू किए जाने के चलते वीडियो कौन्फ्रेंसिंग, वीडियो मीटिंग्स, औनलाइन क्लासेस वगैरह का चलन काफी बढ़ गया है. इनके लिए ज्यादातर लोग ज़ूम ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, हमारे देश भारत में गृहमंत्रालय ने यह ऐलान कर दिया है कि ज़ूम ऐप का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है. हैकर्स औनलाइन जारी मीटिंग के बीच हमला कर पोर्न क्लिप चला सकते हैं, यही नहीं, वे आपके सीक्रेट डेटा को भी हैक कर सकते हैं.

ऐसी हालत में कम-से-कम हम भारतीयों को ज़ूम ऐप से सतर्क रहने की जरूरत है. सवाल है कि क्या करें? इसका जवाब है कि कई दूसरी ऐप्स हैं जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ औप्शंस ये हैं:

1. माइक्रोसौफ्ट टीम्स

आप वीडियो कौल करना चाहते हैं, तो माइक्रोसौफ्ट टीम एक बेहतर औप्शन हो सकता है. नोवल कोरोना वायरस से उभरी कोविड-19 महामारी के चलते अभी यह फ्री में उपलब्ध है. इसके फ्री वर्जन में अनलिमिटेड चैट, सर्च, ग्रुप, वन-औन-वन औडियो-वीडियो कौलिंग के साथ 10 जीबी टीम फाइल स्टोरेज व 2 जीबी पर्सनल फाइल स्टोरेज की सुविधा दी गई है.

अगर आपके पास पहले से ही ‘औफिस 365’ का अकाउंट है, तो फिर इसमें आपको औफिस ऐप्स जैसे कि वैब, वर्ड, एक्सेल, पावर प्वाइंट और वननोट के साथ रियल टाइम कोलैबोरेशन की सुविधा मिलती है.

ये भी पढ़ें- #lockdown: घर के माहौल को बनाए काम के अनुकूल

2. वैबएक्स मीटिंग्स

यह पौपुलर कौन्फ्रेंसिंग सौफ्टवेयर प्लेटफौर्म है. इसमें एचडी क्वालिटी वीडियो के साथ कोलैबोरेशन टूल्स का सपोर्ट भी मौजूद है. यह सौफ्टवेयर फ्री और पेड दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है. फ्री वर्जन में एचडी वीडियो क्वालिटी के साथ 100 सदस्य हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही, स्क्रीन शेयरिंग और पर्सनलरूम जैसी सुविधाएं हैं. फ्री पैकेज में 1जीबी क्लाउड स्टोरेज, अनलिमिटेड मीटिंग्स और एमपी 4 में मीटिंग की रिकौर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यहां पर मीटिंग्स शेड्यूल के साथ ऐप के जरिए ही प्लेबैक रिकौर्डिंग की सुविधा मिलती है.

साथ ही, गूगल असिस्टेंट और गूगल होम हब के जरिए हैंड फ्री वौयस कमांड जैसे फीचर्स हैं. यह एंड्रौयड, आईओएस, विंडोज और मैक ओएस को सपोर्ट करता है.

3. गूगल मीट

औनलाइन मीटिंग के लिहाज से गूगल हैंगआउट मीट भी एक वीडियो कौन्फ्रेंसिग प्लेटफौर्म है, जिसमें मोबाइल ऐप और लैपटौप के जरिए वर्चुअल मीटिंग्स में हिस्सा ले सकते हैं. गूगल जी सूइट के साथ इसका फ्री सर्विस मिलता है. इस प्लेटफौर्म पर 50 सदस्य मीटिंग्स में हिस्सा ले सकते हैं. वीडियो और औडियो क्वालिटी भी अच्छी मिलती है. इसके साथ गूगल कैलेंडर को सिंक करने की सुविधा भी दी गई है. रिकौर्ड करने के साथ मीटिंग्स को गूगल ड्राइव पर सेव कर सकते हैं.

नोवल कोरोना वायरस की वजह से गूगल खास समय के लिए जी सूइट एडवांस्ड फीचर का एक्सेस फ्री में दे रहा है. इस पीरियड के दौरान 250 सदस्य मीटिंग्स में हिस्सा ले सकते हैं. इसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

4. स्टारलीफ

स्टारलीफ ऐप से भी आप आसानी से वीडियो मीटिंग कर सकते हैं. इस ऐप पर अधिकतम 20 लोग वीडियो कौलिंग में शामिल हो सकते हैं. इस ऐप के लिए आपको कोई पैसे भी नहीं देने हैं.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: डिज़ाइनर मास्क से बढ़ाये खूबसूरती 

5. जिट्सी मीट

जिट्सी एक ओपन सोर्स प्रोजैक्ट है जिस पर आप अधिकतम 75 लोगों के साथ वीडियो कौन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें बैकग्राउंड को ब्लर करने की भी सुविधा है. इसमें स्लैक, गूगल कैलेंडर और औफिस 365 का भी सपोर्ट है.

6. ह्वेयरबाई

ह्वेयरबाई के साथ खास बात यह है कि आपको ना ऐप डाउनलोड करना है और ना ही लौगिन करना है. अपने फोन के ब्राउजर में  whereby.com टाइप करके वीडियो कौलिंग कर सकते हैं. इसमें 50 लोग एकसाथ मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...