लेखक- शाहनवाज
स्मार्टफोन जीवन का सब से अहम हिस्सा बन चुका है. जीवन में स्मार्टफोन का इतना गहरा असर है कि हम कई बार खुद से भी ज्यादा अपने स्मार्टफोन की केयर करते हैं. फोन को साफ करते रहना, ज्यादा यूसेज से कहीं फोन गरम न हो जाए इस बात का ध्यान रखना, बैटरी को सही तरीके से चार्ज करना इत्यादि स्मार्टफोन की केयर करने से जुड़ा हुआ है.
अपने फोन की केयर करतेकरते हम कई बार ऐसी बातों को भी मानना शुरू कर देते हैं जो बिलकुल ही फुजूल हैं. स्मार्टफोन से जुड़ी ऐसी कई भ्रामक अफवाहें हैं जिन्हें अकसर लोग सच मान बैठते हैं. जिस में सब से ज्यादा पौपुलर स्मार्टफोन की बैटरी से जुड़ी भ्रामकता है. आज उन्हीं भ्रामकता को तोड़ने का काम करेंगे जिन्हें बहुसंख्य स्मार्टफोन यूजर्स सच मान बैठते हैं और बेवकूफ बन जाते हैं.
रातभर स्मार्टफोन चार्ज करना
आप ने भी स्मार्टफोन को ले कर कभी न कभी और किसी न किसी से यह जरूर सुना होगा कि अपने फोन को कभी भी देररात तक चार्ज नहीं करना चाहिए वरना तो फोन की बैटरी खराब हो सकती है, फोन ब्लास्ट हो सकता है, बैटरी फूल सकती है वगैरहवगैरह. यह पूरी तरह से एक मिथ्य है.
दरअसल यह अफवाह मार्केट में तब फैली थी जब हमारे स्मार्टफोन इतने स्मार्ट नहीं थे और न ही उन में लीथियम आयन की बैटरी का इस्तेमाल हुआ करता था. आजकल हमारे फोन के प्रोसैसर में जिस अत्याधुनिक एआई का इस्तेमाल किया जाता है, उस की मदद से यदि हमारा फोन एक बार पूरा चार्ज हो जाए तो वह औटोमैटिकली चार्जिंग डिसकनैक्ट कर देता है जिस से हमारे फोन की बैटरी को नुकसान नहीं पहुंचता. लेकिन फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है, कम से कम इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने बिस्तर के पास अपना फोन चार्ज पर लगा कर न सो जाएं. क्या पता यदि चार्जर में फौल्ट हुआ तो समस्या होने की पौसिबिलिटी तो है ही.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स