आजकल WhatsApp हर कोई इस्तेमाल करता है. साथ इसके कई नए अपडेट को भी सभी लोग अपना चुके होंगे. लेकिन हाल ही में WhatsApp के नए अपडेट के कारण सभी हैरान हो गए हैं. दरअसल, WhatsApp ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी जारी की है, जिसके कारण कहा जा रहा है कि इससे प्राइवेसी को खतरा होगा. इसी के चलते भारत में इस एप कई नुकसान हुए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला...

नई पौलिसी के चलते हुआ नुकसान

बीते दिनों WhatsApp ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी जारी की थी, जो अब उसके लिए परेशानी का सबब बन गया है. वहीं इसी पौलिसी के चलते हफ्तेभर में ही भारत में उसका डाउनलोड्स 35 फीसदी तक कम हो गया है. इसी बीच इसका फायदा दूसरे एप यानी सिग्नल (Signal) और टेलीग्राम (Telegram) जैसे एप्स को मिल गया है. दरअसल, WhatsApp  की नई पौलिसी जारी होने के बाद से 40 लाख से ज्यादा यूजर्स ने यानी सिग्नल (Signal) को  24 लाख और टेलीग्राम (Telegram) को 16 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है.

ये भी पढ़ें- औरतों को कम सैलरी वाली नौकरी भी करने को रहना चाहिए तैयार

WhatsApp दे रहा सफाई

नई पौलिसी पर यूजर्स की प्राईवेसी पर प्रतिक्रिया देखने के बाद से WhatsApp  अपनी सफाई देने में लगा है. इसके लिए वह अखबारों में विज्ञापन का सहारा ले रहा है. हालांकि यूजर्स का भरोसा अभी भी कायम नही हो पाया है.

इन कंपनियों ने किया बहिष्कार

महिंद्रा कंपनी समूह और टाटाग्रुप के चेयरमैन सहित पेटीएम और फोनपे जैसी कंपनियों ने WhatsApp  की नई पौलिसी को अपनाने से इनकार कर दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...