गहनों की अगर बात की जाए, तो हमारा ध्यान सोने, चांदी, हीरे, मोती और अन्य आर्टिफिशियल गहनों की ओर जाता है. उस में भी कुछ शौकीन लोगों का रुझान सोने और हीरों के गहने की ओर ज्यादा होता है. लेकिन सिर्फ सोने की अगर बात करें, तो चमचमाता सुनहरा पीला रंग आंखों के आगे आता है. जबकि मजेदार बात यह है कि सिर्फ सोने के गहनों की ही चाहत रखने वालों को मार्केट में सफेद सोना भी मिलता है.
जी हां, चमचमाते पीले सोने जैसे ही सफेद सोने के गहने भी आप को मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. सफेद सोना चांदी, निकल, पैलेडियम, प्लैटिनम, मैगनीज और रेडियम धातुओं के मिश्रण से बनाया जाता है और इन धातुओं के मिश्रण से पीले सोने का रंग सफेद नजर आने लगता है.
आइए जानते हैं कि सफेद सोने की कौनकौन सी चीजें बाजार में उपलब्ध हैं और हम कैसे उन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
– आप सफेद कपड़ों पर सफेद सोने की डिजाइनर, प्लेन या हीरेजडि़त चूडि़यां और अंगूठी, चेन व डिजाइनर पेंडैंट पहन सकती हैं.
– सफेद सोने का नैकलैस, मंगलसूत्र, बिछुए, बाजूबंद और ब्रेसलेट भी आप बनवा सकती हैं.
– सोने के पीले और सफेद रंग के कौंबिनेशन वाले गहने भी मिल जाएंगे.
– आजकल तो व्हाइट गोल्ड प्लेटेड कार भी मार्केट में है.
– कुछ साइकिल निर्माताओं ने तो व्हाइट गोल्ड प्लेटेड और पीले व सफेद गोल्ड के कौंबिनेशन वाली गोल्ड प्लेटेड साइकिल भी बनाई है.
– कुछ शौकीनों ने तो जूते और चप्पलों पर भी व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल किया है.
– आप अगर व्हाइट गोल्ड की शौकीन हैं, तो आप व्हाइट गोल्ड की घड़ी भी इस्तेमाल कर सकती हैं.
– आजकल तो व्हाइट गोल्ड कवर और बौर्डर वाले मोबाइल फोन भी उपलब्ध हैं.
– सफेद सोने के साथ चमचमाते सफेद हीरे भी आप फैशन के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं. यानी गहनों का सोना तो सफेद होगा ही, उस में जड़ा हीरा भी सफेद होगा.
– हीरे के गहनों में अंगूठी, कान के टौप्स, नैकलैस व चूडि़यों आदि की बहुत ज्यादा मांग होती है.
– घडि़यां भी हीरों से डिजाइन की जाती हैं.
– कुछ शौकीन लोग कपड़ों पर भी सफेद सोने के बारीक तार और हीरों की ऐंब्रौयडरी कराते हैं.
– व्हाइट गोल्ड की चेन, नैकलैस और मंगलसूत्र में भी आप हीरेजडि़त पेंडैंट इस्तेमाल कर सकती हैं.
– सफेद सोने की हीरेजडि़त पायल भी आप पहन सकती हैं.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल
ये तो हुई बाहरी सुंदरता बढ़ाने वाले गहनों की बात, लेकिन पीले सोने की तरह ही सफेद सोने और हीरे का भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं उन प्रोडक्ट्स में खूबियां कैसी होती हैं:
– सफेद सोना या हीरामिश्रित ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से त्वचा का रक्तसंचार बढ़ता है, जिस से त्वचा तरोताजा और चमकदार नजर आने लगती है.
– सफेद सोना और हीरामिश्रित क्रीम और मौइश्चराइजर लगाने से त्वचा की गुणवत्ता में सुधार आता है और त्वचा की इम्यूनिटी बढ़ती है.
सफेद सोने का फेशियल यानी व्हाइट गोल्ड
फेशियल और हीरे का फेशियल करने से त्वचा की रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है और त्वचा का बेजान व निस्तेज होना व कालापन दूर होता है. साथ ही रूखी, रफ और खराब त्वचा स्वस्थ होती है.
व्हाइट गोल्ड पैक और डायमंड पैक से मुंहासों और त्वचा के दाग दूर होते हैं, त्वचा में कसाव आता है और त्वचा पर आ गई महीन रेखाएं दूर होती हैं. त्वचा लोचदार और नम नजर आती है. ऐसा त्वचा का रूखापन दूर होने से होता है.
व्हाइट गोल्ड और डायमंड पैक से त्वचा पर स्थित ब्लैकहैड्स और व्हाइटहैड्स दूर होते हैं और त्वचा निखरीनिखरी, चमकदार और तरोताजा नजर आती है.
व्हाइट गोल्ड और डायमंड के ब्यूटी प्रोडक्ट्स ये हैं:
– डायमंड ऐंड व्हाइट गोल्ड पील औफ मास्क.
– बी बी क्रीम.
– नेलपौलिश.
– शैंपू.
– क्रीम, मौइश्चराइजर.
– स्किन स्क्रबर.
– डायमंड ग्लोइंग फेसपैक.
आप इन में से किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा की सुंदरता में निखार ला सकती हैं.
डिजाइनिंग का तरीका
– हीराजडि़त पेन में पेन के ऊपरी हिस्से पर हीरे का डिजाइनर टौप होता है.
– मोबाइल फोन के चारों ओर व्हाइट गोल्ड प्लेटेड बौर्डर होता है और उस पर हीरे जड़े होते हैं.
– व्हाइट गोल्ड और हीरे की घडि़यों में घड़ी व्हाइट गोल्ड की बनी होती है, जिस में 1 से 12 तक के अंकों की जगह हीरे जड़े होते हैं.
डायमंड फेशियल
इस के लिए सब से पहले डायमंड रिहाइड्रेटिंग क्लींजर लगा कर कौटन से त्वचा पोंछ लें. इस से त्वचा पर स्थित मृत त्वचा निकल जाती है. फिर उचित मात्रा में डायमंड मसाज जैल ले कर 20 मिनट तक चेहरे की मसाज करें. फिर डायमंड ग्लोइंग मास्क की मोटी परत चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट सूखने दें. फिर साफ पानी से चेहरा धो दें. उस के बाद उचित मात्रा में बौडी केयर 24 कैरेट डायमंड स्किन सीरम त्वचा पर लगाएं और कुछ मिनट बाद चेहरा पोंछ दें.
आप यह उपाय घर में कर सकती हैं, लेकिन इस में लगने वाले प्रोडक्ट्स को देखते हुए इस के लिए सौंदर्य विशेषज्ञ के पास जाना ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा.