जब कभी भी हम मार्केट में परफ्यूम खरीदने जाते हैं तो उस की खुशबू के साथसाथ हम उस की कीमत भी जरूर देखते हैं. जब वह परफ्यूम हमारे बजट में होता है और हमें उस की खुशबू पसंद आती है तभी हम उसे खरीदते हैं. लेकिन क्या आप को पता है कि मार्केट में कुछ ऐसे परफ्यूम भी मौजूद हैं जिन की ना सिर्फ खुशबू मदहोश करने वाली है बल्कि कीमत इतनी है एक आप एक लग्जरी कार खरीद लें. आप को जानकर हैरानी होगी कि इन की कीमत लाखोंकरोड़ों में है.

ये परफ्यूम कौनसे है, आखिर इन की कीमत इतनी ज्यादा क्यों हैं, आइए जानते हैं…

1. शुमुख परफ्यूम

महंगे परफ्यूम की लिस्ट में सबसे पहले नंबर आता है दुबई के शुमुख परफ्यूम का. इस परफ्यूम की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है. गिनीज वर्ल्ड रिकौर्ड के मुताबिक, ये परफ्यूम स्किन को ये 12 घंटे और कपड़ों को 30 दिन तक महकाने की क्षमता रखता है. नबील परफ्यूम्स ग्रुप के चेयरमैन असगर एडम अली ने डिजाइन किया है. इस परफ्यूम की एक खास बात यह कि इस पर हीरे लगे है और यह बाकी परफ्यूम की बोतल पर लगे हीरों में से सबसे ज्यादा है.

2. डीकेएनवाई गोल्डन डीलिसियस

दूसरे नंबर पर है गोल्डन डीलिसियस. इस परफ्यूम को डीकेएनवाई कंपनी ने बनाया था. ताकि इस से मिले पैसों को दान में दिया जा सके. इसे बनाने में 1500 घंटे लगे थे. इस की बोतल में 2,909 कीमती पत्थर, 2,700 सफेद हीरे, 183 पीले नीलम और 7.18 कैरेट का श्रीलंकन बिना तराशा हुआ हीरा लगा था. इस के 50 एमएल की एक बोतल की मार्केट में कीमत 10 लाख डालर है. वहीं अगर इसे भारतीय रुपये में बताएं तो ये करीब 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोतल है.

3. ले मोंडे सुर मेसुर परफ्यूम

ये परफ्यूम कोई छोटी डिब्बी में नहीं बल्कि ये 5 किलो की बोतल में बनाया गया था. जिसे बाद में एक गुमनाम व्यक्ति को बेच दिया गया. इस परफ्यूम के डिब्बे को विशेष तौर पर डिजाइन किया गया था, जिस में 2 किलो सोना इस्तेमाल हुआ था. इस के अलावा इसपर 1 हजार हीरे भी जड़े गए थे. इस
परफ्यूम को बनाने में 35 लोगों को 1 साल तक काम करना होगा. तब जाकर ये परफ्यूम तैयार होगा. ये परफ्यूम खुशबू के साथसाथ लग्जरी फीलिंग भी देता है.

4. क्लाइव क्रिश्चियन पासेंट गार्डेंट

इसी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है क्लाइव क्रिश्चियन का नंबर 1 पासेंट गार्डेंट. इस परफ्यूम के एक एमएल की कीमत 76 सौ डौलर है. इस परफ्यूम की एक बोतल 2 लाख 28 हजार डौलर की आती है. भारतीय रुपयों में ये करीब 2 करोड़ से ज्यादा होगा.

5. ओपेरा प्रिमा परफ्यूम

चौथे नंबर पर है ओपेरा प्रिमा परफ्यूम. इस परफ्यूम को बुलगारी कंपनी बनाती है. इस परफ्यूम की एक बोतल 2 लाख 35 हजार डौलर में बिकती है. कहते हैं कि इस परफ्यूम को अगर आपने लगा लिया तो हफ्तों तक इसकी खुशबू बरकरार रहती है. भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 2 करोड़ के पार है.

6. गियानी विवे सुलेमान परफ्यूम VI

68 लाख रुपये की कीमत वाले इस परफ्यूम का इस्तेमाल पौपस्टार माइकल जैक्सन न किया था. इसे गुलाब, चमेली और कुछ पुरानी सामग्रियों से मिलकर बनाया जाता है. इस की बोतल की बात करे तो उस का डिजाइन लौक की तरह बनाया गया है जिस में गोल्ड, रूबी और हीरे से जड़ी हुई चाबी का डिजाइन बना हुआ है.

7. जे डोर एल ओर प्रेस्टीज

जे डोर एल ओर प्रेस्टीज परफ्यूम भी लग्जरी परफ्यूम की लिस्ट में शामिल है. इस परफ्यूम्स को डियोर बनाता है. इस की एक बोतल की कीमत 75 हजार डौलर है. वहीं भारतीय रुपयों में ये करीब 62 लाख रुपये है. इस की कीमत को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि महकना कीमती है.

8. पाको रबैन लक्स एडिशन परफ्यूम

पाको रबैन लक्स एडिशन परफ्यूम को स्पैनिश फैशन डिजाइनर पाको रबान ने तैयार किया था. इस की बिक्री से उन्होंने खूब नाम और दौलत कमाई. बात इस की कीमत की करे तो मार्केट में इस परफ्यूम की कीमत करीब 43 लाख रुपये है. इस परफ्यूम के बौक्स और बोतल को सोने से सजाया जाता है. इस की बोतल में हीरा भी जड़ा है. इस की खुशबू जबरदस्त है.

9. क्लाइव क्रिश्चियन नंबर 1 इंपीरियल मैजेस्टी

9.8 लाख रुपये के इस परफ्यूम को दुनिया की बेस्ट परफ्यूम बनाने वाली कंपनियों में से एक क्लाइव क्रिश्चियन ने बनाया है. वही परफ्यूम बनाने के लिए फेमस डिजाइनर रोजा डोव ने इसे डिजाइन किया है. इसे बैकारेट क्रिस्टल बोतला में पैक किया जाता है. इसे 18 कैरेट के सोने और 5 कैरेट के सफेद हीरे से सजाया जाता है.

10. बैकारेट लेस लार्मेस सैक्री डे थेब्स

इस परफ्यूम को सेंट बनाने के लिए मशहूर कंपनी बैकारेट ने बनाया है. इस कंपनी की शुरुआत 1764 में हुई थी. करीब 5.2 लाख रुपये के इस परफ्यूम की मार्केट में खूब वैल्यू है. इस परफ्यूम की बोतल पिरामिड शेप की होती है जिसे क्रिस्टल से बनाया जाता है.

11. चैनल ग्रैंड एक्सट्रैट

चैनल ग्रैंड एक्सट्रैट नाम के इस परफ्यूम को N°5 कंपनी ने बनाया गया है. ये एक लिमिटेड एडिशन परफ्यूम है जिस की सुगंध खुशबू हमेशा बने रहने का दावा करती है. 3.2 लाख रुपये के इस परफ्यूम को एक शाही बोतल में भरकर बेचा जाता है जिसे एक बड़े हीरे की शेप दी जाती है.

12. क्लाइव क्रिश्चियन नं.1

क्लाइव क्रिश्चियन नं.1 नाम के इस परफ्यूम को 2001 में दुनिया के सामने पेश किया गया था. ये यूनिसैक्स परफ्यूम है. यानि इसे महिला और पुरुष दोनों के लिए बनाया गया है. मार्केट में यह परफ्यूम करीब 1.6 लाख रुपये में उपलब्ध है. वही इस परफ्यूम की क्रिस्टल बोतल गर्दन को 24 कैरेट गोल्ड में मढ़वाया जाता है.

इन परफ्यूम्स और उन की कीमत को जानकर इतना तो तय है कि इन्हें बेहद अमीर व्यक्ति ही खरीद सकते हैं. करोड़ों की कीमत वाले इन परफ्यूम्स का इस्तेमाल देश विदेश में अमीर खानदान के व्यक्ति कर रहे हैं और बेहतरीन लग्जरी लाइफ का लुफ्त उठा रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...