व्यवस्थित और साफ-सुथरा घर हाउसवाइफ के सलीकेदार होने की ओर इशारा करता है. पहले ईंट और सीमेंट के फर्श होते थे अब टाइल्स का जमाना है. टाइल्स अगर चमका कर रखी जाए तो पूरा घर खूबसूरत दिखता है. जबकि एक छोटा सा दाग या गन्दगी भी इस की शोभा बिगाड़ सकती है. टाइल्स को साफ रखना न केवल खूबसूरत घर के लिए जरूरी है बल्क‍ि बीमारियों से सुरक्षा के लिए भी जरूरी है. आइए जानते हैं टाइल्स की सफाई के कुछ आसान और असरकारी उपाय .

1. अगर आप को फटाफट अपने घर की फ्लोर साफ करनी है तो नींबू काट लीजिए. इस के रस को एक बाल्टी में निचोड़ कर बाल्टी में पानी मिलाइए और फर्श की सफाई कीजिए. या फिर टाइल्स पर नींबू रगड कर 10 -15 मिनट छोड़ दें. बाद में मुलायम गीले कपडे से उसे पोंछ दें. इस से जमीन पर मौजूद सारे दाग साफ हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- क्या आपका घर भी है बारिश के लिए तैयार

2. फर्श पर चाय, काफी या किसी भी तरह के जिद्दी दाग लग गए हों तो आप इन्हे साफ़ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें. इस के लिए आप गर्म पानी में थोड़ी मात्रा में सिरका मिला लें और इस से टाइल्स की सफाई करें. फिर साबुन या डिटर्जेंट मिले गर्म पानी से धो लें. सभी दागधब्बे दूर हो जाएंगे.

3. पैराफीन और नमक में कपडा भिगो कर टाइल्स साफ करने से इस की चमक कायम रहेगी.

4. ब्लीचिंग पाउडर को रात भर टाइल्स पर लगा रहने दें और सुबह साफ कर लें. टाइल्स चमकने लगेंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...