गाहेबगाहे हम सभी को कभी न कभी डाक्टर के पास जाना ही पड़ता है. कुछ दिनों पूर्व मेरा भी एक डेंटिस्ट के यहां जाना हुआ. मेरे बगल वाली पेशेंट की सीट पर लेटी 30-35 वर्षीया युवा महिला इतने डीप गले का कुरता पहने थी कि कुरते के अंदर से उस का पूरा का पूरा उभार ही झांक रहा था, जिस के कारण डाक्टर ही बारबार स्वयं को असहज महसूस कर रहा था.
यह देख कर मैं सोचने लगी कि अमुक महिला बीमारी का इलाज करवाने आई है या किसी विज्ञापन की मौडलिंग करने.
इसी प्रकार कुछ महिलाएं अस्पताल में भी बेहिसाब मेकअप और परफ्यूम स्प्रे कर के जाती हैं. जिन्हें देख कर ऐसा लगता है मानो वे किसी अस्पताल में नहीं, बल्कि फैशन परेड में जा रही हों. कई बार लोग अपने जरूरी कागजात ही डाक्टर के पास ले जाना भूल जाते हैं और फिर ऐसे में पर्याप्त जानकारी के अभाव में डाक्टर को इलाज शुरू करने में बहुत परेशानी होती है.
आप किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करवाने जाएं, परंतु डाक्टर के पास जाते समय इन कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें-
- सब से पहले अपनी मैडिकल फाइल के समस्त कागजों को अपडेट करें और इसे अपने साथ अवश्य ले जाएं, क्योंकि इस के माध्यम से ही डाक्टर आप की केस हिस्ट्री जान कर इलाज शुरू कर सकेगा.
- डेंटिस्ट के पास जाते समय ऐसे कपड़े पहनें जिस का गला डीप न हो, क्योंकि डाक्टर आप के दांतों का इलाज करते समय आप की चेयर को काफी नीचे कर देता है और उसे आप के सिरहाने बैठना होता है. ऐसे में गहरे गले के बीच से झांकता आप का वक्षस्थल शोभा नहीं देता. इस के अतिरिक्त डेंटिस्ट के पास हमेशा मुंह साफ कर के जाएं. चूंकि दांतों के इलाज के दौरान आप को बारबार पानी से कुल्ला करना पड़ता है, इसलिए अपने साथ एक रूमाल अवश्य ले जाएं.
- फिजियोथेरैपिस्ट के पास जाते समय सदैव ढीलेढाले कपड़े पहनें. साथ ही, बंद या हाईनेक गले का कुरता या ब्लाउज पहन कर न जाएं, क्योंकि ऐसे में आप के कंधे व पीठ पर मशीन लगाने में डाक्टर को परेशानी होती है. यहां पर साड़ी पहन कर जाने से भी बचें, क्योंकि कुछ ऐक्सरसाइज ऐसी होती हैं, जिन में आप को पैर ऊपर करने होते हैं. ऐसे में आप की साड़ी ऊपर हो जाएगी और आप ठीक से ऐक्सरसाइज नहीं कर पाएंगी. इसलिए यदि आप सूट नहीं पहनती हैं तो साड़ी के अंदर लैगिग्स या पेंट पहन कर जाएं, ताकि आप पैर और कमर को सहजता से ऊपर उठा सकें.
- गायनकोलौजिस्ट के पास अपने अंतरंग हिस्सों को साफ क रके और सदैव साड़ी पहन कर ही जाएं. इस से डाक्टर को तो चेकअप करने में सुगमता रहती ही है, साथ ही आप भी स्वयं को असहज महसूस नहीं करतीं.
- पैथोलौजिकल टैस्ट के लिए जाएं तो भी ढीलेढाले कपड़े पहन कर ही जाएं, ताकि बांह से सुगमता से खून लिया जा सके. साथ ही, यदि आप को खाली पेट आने को कहा गया है तो टैस्ट करवाने से पहले कुछ न खाएं.
- डाक्टर के पास कभी भी हैवी ज्वैलरी पहन कर और मेकअप कर के न जाएं.
- एक्सरे और एमआरआई करवाते समय ध्यान रखें कि आप के शरीर पर किसी भी प्रकार का गहना, सेफ्टी पिन, हेयर पिन और रबर बैंड आदि न हो.
- डाक्टर के पास जाने से पहले घर पर शांति से बैठ कर अपनी समस्या के बारे में अच्छी तरह मनन करें, ताकि आप डाक्टर को विस्तार से समस्या बता सकें और उस के आधार पर डाक्टर आप का इलाज शुरू कर सके.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन