बच्चों के ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ हो चुके हैं और 2 वर्ष के कोरोना काल के बाद अब सभी अपने मनपसन्द पर्यटन स्थलों पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं. घूमने जाने से पूर्व हमें 2 प्रकार की तैयारियां करनी होती हैं एक तो सफर के लिए दूसरे घर के लिए ताकि जब हम घूमकर आयें तो घर साफ़ सुथरा और व्यवस्थित मिले और आते ही हमें काम में न जुटना पड़े. यदि आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन टिप्स आपके लिए बेहद मददगार हो सकते हैं-

1-आजकल अधिकांश पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए सभी बुकिंग्स ऑनलाइन होती है, भीडभाड से बचने और अपने सफर को आनन्ददायक  बनाने के लिए आप अपने रुकने और घूमने की सभी बुकिंग्स ऑनलाइन ही करके जायें.

2-जो भी बुकिंग्स आपने ऑनलाइन की हैं उनके या तो प्रिंट निकाल लें अथवा रसीद को स्केन करके अपने मोबाईल में सेव कर लें इसके अतिरिक्त घर से निकलने से पूर्व अपने होटल या रिजोर्ट में फोन काल अवश्य कर लें ताकि आपके पहुंचने पर आपको अपना रूम साफ सुथरा मिले.

3-यदि आपके बच्चे 10 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो परिवार के सभी सदस्यों के बैग्स अलग अलग रखकर उन्हें अपने बैग्स की जिम्मेदारी सौंप दें इससे आप फ्री होकर घूमने का आनन्द ले सकेंगी.

4-परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड और वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट अपने मोबाईल में सेव करके रखें ताकि आवश्यता पड़ने पर आप उनका उपयोग कर सकें.

5-यदि आपका सफर लम्बा है तो अपने मोबाईल, टैब या लेपटॉप में अपनी मनपसन्द मूवी या गाने डाऊनलोड कर लें ताकि आपको सफर में बोरियत न हो.

6-आजकल फोटो खींचने के लिए मोबाईल का ही उपयोग किया जाता है, सफर पर जाने से पूर्व अपने मोबाईल की गेलरी में से सभी वीडिओ और फोटोज को लेपटॉप में ट्रांसफर कर लें ताकि घूमने के दौरान आप भरपूर फोटोज ले सकें.

7-अपने साथ पावर बैंक, अतिरिक्त मेमोरी कार्ड भी रखें ताकि आपका मोबाईल हर समय अपडेट रहे.

8-सफर की तैयारियों के दौरान अक्सर घर अव्यवस्थित हो जाता है और फिर वापस आकर अस्त व्यस्त घर को देखकर आपका ही मूड ऑफ हो जाता है इससे बचने के लिए आप जाने से पूर्व घर को भली भांति व्यवस्थित करके जायें ताकि वापस आकर आप चैन से आराम फरमा सकें.

9-जहां तक सम्भव हो किचिन के सिंक में जूठे बर्तन न छोड़ें साथ किचिन के प्लेटफोर्म और गैस स्टैंड की अच्छी तरह सफाई करके ही जायें ताकि लौटने पर आपको बदबू और काकरोच आदि का सामना न करना पड़े.

10-फ्रिज में गर्म करके रखा गया दूध 10 से 15 दिन तक खराब नहीं होता, वापस आने पर आपको चाय और बच्चों के लिए दूध आदि के लिए परेशान न होना पड़े इसलिए फ्रिज में ढककर दूध रखकर जायें.

11-टमाटर, पालक, धनिया, पुदीना, कच्ची केरी आदि को मिक्सी में पीस लें और इस प्यूरी को आइस ट्रे में फ्रिज में जमा दें, इनके अतिरिक्त जो भी सब्जियां उन्हें या तो हटा दें अथवा किसी कामगार को दे दें.

12-घर के बेड, सोफा, डायनिंग टेबल आदि पर पुरानी चादर डाल दें वापस आकर केवल चादर हटाकर आप अपना दैनिक कार्य प्रारम्भ कर सकें.

13-यदि आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो फ़ास्ट टैग अवश्य लगवाएं अन्यथा आपको दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है. फ़ास्ट टैग आर टी ओ आफिस, बैंक या किसी भी नागरिक सुविधा केंद्र से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.

14-अपने साथ हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क, उल्टी, दस्त, बुखार, सिरदर्द की आवश्यक दवाइयां तथा ग्लूकोज अवश्य ले जायें साथ ही तरल पदार्थों का भरपूर सेवन करके स्वयं को हाईड्रेट रखें.

15-यदि सम्भव हो तो अपने साथ कुछ खाद्य पदार्थ घर से बनाकर ले जायें क्योंकि कई बार रास्ते में कुछ भी नहीं मिलता और सफर में काम के अभाव में भूख तो लगती ही है.

ये भी पढ़ें- Travel Special: Adventure sports से जिंदगी में भरें जोश

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...