ट्रिप पर जाने के लिए आप कितनी भी तैयारियां कर लें, हमेशा कुछ न कुछ सामान छूट ही जाता है. पर इसका मतलब ये नहीं है कि आप अगर कहीं जा रही हैं तो बैग में जितना मर्जी सामान पैक कर लें.
सफर के दौरान ऐसी कुछ बातों का ध्‍यान रखेंगी तो आपकी यात्रा को सुखद रहेगी तो आइए जानते हैं.

सफर में भी खुद को स्‍टाइलिश लुक देने के लिए अपने बैग में स्‍कार्फ ज़रूर रखें. ये काफी हल्‍के होते हैं और आपके आऊटफिट को ट्रेंडी लुक भी देते हैं.

scarf

किसी भी बीमारी को संभालने के लिए अपने पास दवाईयां हमेशा रखें. डौक्‍टर्स द्वारा बताई गई पैन किलर्स, एंटी फगल क्रीम, एंटीबौडी दवाईयों को अपने बैग में ज़रूर रखें.

medicine kit

 

सफर के दौरान अपने फोन में कुछ सिक्‍योरिटी एप्स डाऊनलोड कर लें. ये एप्स मैप्‍स, होटल से लेकर फ्लाइट्स और लेंग्‍वेज ट्रांसलेटर्स तक ये एप्‍स आपकी मदद कर सकते हैं.

- अपने बैग में कुछ ऐसे स्‍नैक्‍स भी रखें, जो आपकी हल्‍का-फुल्‍का खाने की इच्‍छा को पूरा कर सकें.

- आप जिस भी जगह पर घूमने जा रहे हैं, वहां के टूरिज्‍म से जुड़ी वेबसाइट पर एक बार नज़र जरूर डाल लें.

- अपने सामान की सही पहचान के लिए इसे कस्टमाइज़ करें. अपने बैग के हैंडल या बेल्‍ट पर आप कलरफुल रिबन बांध दें, ताकि ये आसानी से पहचाना जा सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...