ट्रैवल हमारे शरीर और दिमाग को फ्रेश रखता है. इससे नए-नए आइडियाजज आते हैं. शरीर हेल्दी बना रहता है. ट्रैवल का सबसे बड़ा फायदा ये कि आपकी पर्सनल और प्रोफेशल दोनों लाइफ में खुशी बनी रहती है. लेकिन हर बार ट्रैवल का प्लान बनान आसान नहीं होता. कई बार लड़कियों के सोलो ट्रिप पर सेफ्टी का सवाल उठ खड़ा कर दिया जाता है. लेकिन अगर आप भी अकेले कहीं दूर सैर पर जाने की सोच रही हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं ऐसी ही 5 जगहों के बारे में जानकारी, जहां आप बैफिक्र होकर ट्रिप पर जा सकती हैं और उसका आनंद ले सकती हैं.

कसोल

हिमाचल प्रदेश में मौजूद सबसे खूबसूरत जगह कसोल वुमन ट्रैवलर के लिए परफेक्ट जगह है. यहां मौजूद पारवती नदी, मनिकरण गुरुद्वारा, खीर गंगा तक पैदल जाना और यहां की लोकल मार्केट्स आपके लिए बेस्ट हैं. अगर खाने की शौकीन हैं तो यहां इज़राइल फूड में कई वेराइटी मिल जाएंगी, वो भी कम दामों में. यह जगह ऐसी है जहां सब कुछ आपके बजट में होगा. अगर आप इस जगह को और एक्सप्लोर करना चाहे तो कसोल से कुछ ही दूरी पर मौजूद जगह मलाना में भी जा सकती हैं. यहां आपको विदेशी महिलाएं भी ट्रैवल करती दिख जाएंगी. यहां के लोकल लोग भी वुमन ट्रैवलर के लिए खाने-पीने, रहने का बंदोबस्त करके रखते हैं. यहां आपको लगभग आठ हजार तक का खर्च हो सकता है.

पुडुचेरी

पेराडाइज बीच, औरोविल्ले बीच, अरविदों आश्रम, पार्क स्मारक, अरिकमेडु, आनंद रंगा पिल्लई महल, विल्लन्नूर और कई सारे फूड पौइंट्स. इसके अलावा पुडुचेरी के ब्रिटिश काल में बने घरों और इंफ्राटक्चर भी आपको बहुत पसंद आएंगे. यहां भी कई विदेशी महिलाएं अकेले ट्रिप पर आती हैं. यहां आपको रात में कई तरह के पब्स भी मिल जाएंगे. बीयर पीने की शौकीन हो तो यहां सस्ती और अच्छी बीयर भी मिल जाएगी. यहां आप अपना फोटोशूट भी करा सकती हैं. क्योंकि शूट के हिसाब से पुडुचेरी बेस्ट है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...