सालों पहले हनीमून पर जाना किसी नवविवाहित कपल्स के लिए जरुरी नहीं था, लेकिन समय के साथ-साथ इसमें परिवर्तन आया है.कपल्स आज देश-विदेश जाते है, क्योंकि अब ये एक ट्रेंड सा बन गया है. शादी की परम्पराएं पूरी करने के बाद सबसे पहले वे किसी ऐसे सुंदर और सुहाने जगह पर जाना पसंद करते है. जहाँ वे परिवार से दूर कुछ दिन इस नये रिश्ते को जान सकें, ऐसे में एक सही डेस्टिनेशनअगर मिल जाएँ, तो फिर क्या कहने, ताकि शादी-शुदा जोड़े ऐसे कुछ दिन साथ बिताने के अलावा एक रोमांचकारी परिवेश का अनुभव प्राप्त करें. मुंबई के आसपास कई ऐसे क्षेत्र है, जहाँ आप जा सकते है. आइये जाने 6 खूबसूरत हनीमून स्पॉट के बारें में, जहाँ आप अपने प्रियतम के साथ कुछ दिन प्यार भरे बिता सकते है.

1. महाबलेश्वर

हसीन वादियां और खुबसूरत मौसम, जो बिना कुछ कहे ही सबको आकर्षित करती है, ऐसी ही खुबसूरत वादियों से घिरा हुआ है, महाराष्ट्र के सतारा जिले का महाबलेश्वर हिल स्टेशन, जहाँ तापमान पूरे साल खुशनुमा रहता है. 1438 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पर्यटन स्थल को महाराष्ट्र के हिल स्टेशन की रानी कहा जाता है. दूर-दूर तक फैली पहाड़ियां और उन पर हरियाली की छटा देखते ही बनती है. मुंबई से 264 किमी दक्षिण-पूर्व और सतारा के पश्चिमोत्तर में सह्याद्री की पहाड़ियों में स्थित इस स्थान की एक झलक पाने के लिए पर्यटक साल भर लालायित रहते है. यहाँ अधिकतर नवविवाहित जोड़ी हनीमून के लिए आते है.

यहाँ देखने के लिए 30 से अधिक स्थल है, जिसे पर्यटक अपने बजट के हिसाब से घूमते है. यहाँ की जंगल, घाटियाँ, झरने और झीलें बहुत सुंदर है, थकान यहाँ आने से ही दूर हो जाते है. इसके अलावा यहाँ की ख़ास जगहें एल्फिस्टन, माजोरी, नाथकोट, बॉम्बे पार्लर, सावित्री पॉइंट, आर्थर पॉइंट, विल्स पॉइंट, हेलेन पॉइंट, लॉकविंग पॉइंट और फोकलेक पॉइंट काफी मशहूर है. महाबलेश्वर जाने पर प्रतापगढ़ का किला देखना बहुत जरूरी है, जो वहां से करीब 24 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके अलावा यहाँ की स्ट्राबेरी बहुत प्रसिद्ध है. यहाँ रहने की अच्छी सुविधा है, जिसमें होटल, रिसोर्ट और बंगलो खास है, जिसे बजट के अनुसार बुक किया जा सकता है. यहाँ की रोड बहुत अच्छी बनी है, इसलिए यहाँ पहुँचने के लिए बस या कार की व्यवस्था अच्छी है. इसके अलावा हवाई मार्ग से भी जाया जा सकता है. नजदीकी एयरपोर्ट पुणे है वहां से कार लेकर 131 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय कर महाबलेश्वर जाया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...