शिमला में इस सीजन की मंगलवार को पहली बर्फबारी देखने को मिली. पूरे हिमाचल और आसपास की जगहों पर ठंड बढ़ गई. शिमला में बर्फबारी की वजह से पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं. शिमला और ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखी गई. बताया जा रहा है कि शिमला में करीब 2 से 3 इंच, जबकि कुफरी, चायल और नारकंडा में 7 से 8 इंच तक बर्फबारी की सूचना है. इस कारण शिमला शहर से लेकर बाहरी इलाकों में ट्रैफि‍क बुरी तरह से प्रभावित हुआ.

वहीं ठंड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिमला में पानी की पाइप तक बर्फ से जम गई है. अगर आपने भी कभी स्नोफौल नहीं देखा है तो शिमला में जाकर स्नोफौल का लुफ्त उठा सकती हैं. हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत राजधानी है शिमला, जो सर्दियों के मौसम में किसी स्वर्ग से कम नहीं है.

travel in hindi

टौय ट्रेन में सफर करना न भूलें

आजादी से पहले यह शहर अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी था. उस दौर के अनेक सुंदर भवन एवं चर्च आज भी टूरिस्ट्स के लिए खास है. शिमला का मौल रोड पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है. यहां की रौनक हर समय देखते ही बनती है. जाखू हिल, वायसराय लौज, काली मंदिर राजकीय संग्रहालय यहां के दर्शनीय स्थल है. आसपास के स्थानों में वाइल्ड फ्लावर हाल, कुफ्री, मशोब्रा, नालटेहरा, चैल जैसी खूबसूरत जगह हैं. शिमला का असली मजा लेना हो तो कालका से शिमला के बीच चलने वाली टौय ट्रेन में जरूर घूमना चाहिए.

एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए है खास

शिमला भारत में सबसे बड़ी आइस स्केटिंग रिंक के लिए मशहूर है. सर्दियों के दौरान, जमीन बर्फ से ढक जाता है और यही वह समय होता है (दिसंबर से जनवरी) जब स्केटिंग का पूरा आनंद उठाया जा सकता है. यहां का ट्रैकिंग भी बहुत लोकप्रिय है. जुंगा, चैल, चुरदार, शाली पीक, हातू पीक और कुल्लू जैसी जगहें विभिन्न मार्गों द्वारा शिमला से जुड़ी हुई हैं. यहां माउंटेन बाइकिंग भी की जाती है. व्यास, रावी, चिनाब और झेलम जैसी नदियां में राफ्टिंग का मजा लिया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...