दूर तक फैला साफ समुद्र, साफ स्वच्छ हवा, तरह तरह के समुद्री पक्षी, दूर तक फैले जंगल, काजू और नारियल के पेड़ और मनमोहक नजारों के साथ लजीज समुद्री व्यंजनों का अगर लुफ्त लेना है तो एक बार अंडमाननिकोबार की सैर जरूर कीजिए.

यहां का नीला पानी और शांत समुद्र किसी भी माने में मारीशस, मालदीव, मलेशिया या सैशल्स से कम नहीं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को स्नेह से ‘एमरल्ड आइलैंड्स’ (पन्ने जैसे द्वीप) कहा जाता है. इस की खासीयत है इस की अनुपम सुंदरता और चकित कर देने वाली वनस्पति तथा जीवजंतु. यहां के आकर्षक स्थान, सूर्य से चमकते समुद्री तट, मनमोहक पिकनिक स्पौट्स और कई अन्य आश्चर्य हैं, जो सैलानियों को बारबार आकर्षित करते हैं. समुद्री तट अपने विस्तार और सुनहरी रेत की वजह से मनमोहक बन गए हैं.

प्रमुख पर्यटन स्थल

पोर्ट ब्लेयर

कभी काले पानी की सजा की संज्ञा से पहचाने जाने वाले आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पोर्ट ब्लेयर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूहों की राजधानी है. यह जगह सैलानियों के घूमने के लिए प्रमुख है. यहां पर्यटकों की सुविधाओं और उन के मनोरंजन के कई इंतजाम किए गए हैं.

यहां जलक्रीड़ा की भी व्यवस्था है, जो एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र है. पोर्ट ब्लेयर से 35 किलोमीटर दक्षिण में स्थित चिडि़या टापू, जिसे सनसैट पौइंट भी कहते हैं अपने मनमोहक समुद्री तटों के लिए मशहूर है. कोरबिन कोव, माउंट हैरिट, रोस टापू, मधुबन तट तथा काला पत्थर पोर्ट ब्लेयर के अन्य लोकप्रिय स्थल हैं. पोर्ट ब्लेयर में ही ऐसे कई होटल हैं जहां आप ठहर कर अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...