Bike Trips In India : बाइक टूरिज्म यानी मोटरसाइकिल पर सफर आजकल दुनियाभर के एडवेंचर्स ट्रैवलरों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई है. यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जिस में यात्रा करने वाले को अपनी आजादी और प्रकृति के बीच गहरे संबंध को महसूस करने का मौका मिलता है. यह कहानी एक ऐसे बाइक यात्री की है, जिस ने अपनी यात्रा को एक जनून बना लिया.
रवि, जो दिल्ली के एक छोटे से कसबे का रहने वाला है, को बचपन से ही बाइक और सफर करने का बहुत शौक था. वह अकसर अपनी बाइक पर आसपास के गांवों और पहाड़ियों की सैर किया करता था। लेकिन उस की ख्वाहिश कहीं और थी. उस के मन में एक बड़ा सपना था, एक ऐसा सपना जिस में वह देशभर की यात्रा करेगा, अलगअलग इलाकों, किलों, पहाड़ियों और तटों का दौरा करेगा.
एक दिन रवि ने फैसला किया कि अब वह अपनी बाइक पर पूरे भारत की यात्रा करेगा. उस ने अपनी बाइक की पूरी जांच की, उसे सर्विस कराया और अपनी यात्रा की तैयारी शुरू कर दी. रवि के इस निर्णय ने न केवल उस के जीवन को बदल दिया, बल्कि उसे एक नई दिशा और उद्देश्य दिया.
दिल्ली से राजस्थान की ओर
रवि की यात्रा की शुरुआत दिल्ली से हुई. उस के पास एक साधारण बाइक थी, लेकिन उस की इच्छा बहुत बड़ी थी. वह सुबह जल्दी उठता और अपनी बाइक के साथ सड़क पर निकल पड़ता. उस का पहला गंतव्य राजस्थान था, जहां के किले और रेगिस्तान उसे आकर्षित करते थे. जयपुर और जोधपुर के किलों के अद्भुत दृश्य उसे रोमांचित कर देते थे.