किसी भी शहर की पहचान उनमें रहने वाले लोगों और उनके काम से होती है. कोई भी घर या शहर बिना इंसानों से वीरान हो जाता है लेकिन दुनिया में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां कोई भी नहीं रहता और चारों तरफ सन्नाटा छाया रहता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शहरों के बारे में जहां फैला रहता है सन्नाटा.
बोड़ी, अमेरिका
साल 1886 में अमेरिका के इस शहर में लोहे की खदानों का पता लगाया गया. जिसे खोजने के लिए लोग यहां आकर बस गए लेकिन जब यह खदानें बंद हो गईं तो धीरे धीरे लोग इस शहर को छोड़कर जाने लगे और सारा शहर खाली हो गया.
कयाकोय, तुर्की
तुर्की से 8 किलोमीटर की दूरी पर बसे इस शहर में 1923 तक काफी लोग रहते थें लेकिन धीरे धीरे यह शहर वीरान सा हो गया.
किजोंग डोंग, नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया में किजोंग डोंग नाम का एक गांव हैं जो एक दम खाली पड़ा है. 1953 के बाद यहां रहने वाले लगभग 200 परिवार गाव छोड़कर दूसरी जगहों पर चले गए और अपने घरों को खुला ही छोड़ गए. अब यहां इन खाली घरों के दरवाजे खुले पड़े हैं और चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. दुनिया को दिखाने के लिए यहां रात के समय लाइट्स जला दी जाती हैं और महीने में एक बार सफाई कर्मी भी आकर सड़कों को साफ कर जाते हैं.
प्रिप्यत, युक्रेन
बॉर्डर पर बसे इस शहर में न्यूक्लियर हादसे के बाद कई लोग मारे गए और बाकी लोगों के लिए इस शहर में रहना खतरनाक था. इस वजह से यहां से लोगों को दूसरी जगह पर भिजवा दिया गया और यह शहर पूरी तरह से खाली हो गया.